लोकतंत्र में सभी को अपने मत रखने का अधिकार
डॉ.मनीष गवई ने कहा अगली सिनेट सभा में नहीं लेंगे सहभाग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.31 – हाल ही में विद्यापीठ की ओर से सिनेट सभा का आयोजन किया गया था. लेकिन इस सिनेट सभा में अमरावती विद्यापीठ राज्यपाल नामित सिनेट सदस्य डॉ.मनीष गवई पर दबाव तंत्र का उपयोग कर छात्र हित के प्रश्न उठाने पर बोलने के लिए रोका गया. जिसके चलते डॉ.गवई ने नाराजगी जताई और भविष्य में कुलगुुरु की ओर से जब तक सुरक्षा का आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक सिनेट सभा में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया.
यहां बता दें कि विद्यापीठ में सिनेट सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में सभी को अपने मत रखने का अधिकार दिया गया है. लोकतंत्र में भी अपने मत रखने का सभी को अधिकार दिया गया है. राज्यपाल नामित सदस्य होने के नाते छात्रों के हितावह मुद्दों का सभा में उठाने का प्रयास किया गया. लेकिन इस बीच कुछ सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए दबाव तंत्र का उपयोग करते हुए सभा में बोलने के लिए रोका. जिसके चलते सिनेट सभा में शाब्दिक विवाद भी हुआ. इसलिए कुलगुरु जब तक सुरक्षा की गारंटी नहीं लेते तब तक आगे होने वाली सिनेट सभा में वे सहभाग नहीं लेंगे, ऐसा निर्णय डॉ.मनीष गवई ने लिया. डॉ.मनीष गवई के इस निर्णायक भूमिका की छात्र संगठन व अभिभावकों ने सराहना की है.