अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

पहलगाम हमले को लेकर हर कोई संतप्त

सभी दलों के नेताओं ने व्यक्त किया निषेध व संताप

अमरावती/दि.23 – गत रोज जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अज्ञात बंदूकधारी आतंकियों ने वहां पर देश के विभिन्न हिस्सों से घूमने-फिरने के लिहाज से पहुंचे पर्यटकों को चुन-चुनकर निशाना बनाया और आतंकियों द्वारा की गई गोलीबारी में 28 पर्यटकों की जान गई. साथ ही दर्जनों पर्यटक घायल भी हुए. इस घटना को लेकर इस समय अमरावती शहर व जिले सहित राज्य और देश में जबरदस्त रोष व संताप की लहर है तथा हर कोई इस आतंकी हमले की निंदा कर रहा है. इसे लेकर स्थानीय स्तर पर विभिन्न राजनीतिक दलों से वास्ता रखनेवाले नेताओं व पदाधिकारियों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस हमले की एक सूर में निंदा की है तथा आतंकियों के खिलाफ कडी कार्रवाई किए जाने की जरुरत भी जताई है.

* बेहद दुखद व निंदनीय घटना
अमरावती की राकांपा विधायक सुलभा खोडके ने पहलगाम की घटना को बेहद दुखद व निंयनीय बताते हुए कहा कि, इस आतंकी घटना में महाराष्ट्र के भी 6 पर्यटकों की मृत्यु हुई है. जिनके पार्थिवों को उनके गृह नगर लाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही इस वारदात में घायल हुए चार पर्यटकों सहित इस समय जम्मू-कश्मीर में मौजूद महाराष्ट्र के पर्यटकों से संपर्क किया जा रहा है और शेष सभी पर्यटकों के सुरक्षित रहने की जानकारी है. विधायक सुलभा खोडके ने इस आतंकी वारदात का मुंहतोड जवाब देने की जरुरत प्रतिपादित की है.

* हैरत में डालनेवाली दुखद घटना
राकांपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य संजय खोडके ने पहलगाम की घटना का कडे शब्दों में निषेध करते हुए कहा कि, यह हर किसी को हैरान कर देनेवाली बेहद दुखद घटना है. वे इस घटना में मारे गए बेकसूर पर्यटकों के परिजनों के प्रति शोक-संवेदना व्यक्त करते है. साथ ही इस घटना में घायल पर्यटकों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना करते है. साथ ही विधायक संजय खोडके ने बताया कि, अमरावती सहित विदर्भ एवं महाराष्ट्र के पर्यटकों की सुरक्षित वापसी के लिए वे लगातार उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ संपर्क में है और डेप्युटी सीएम अजीत पवार ने मंत्रालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने के साथ ही अपने सचिव राजेश देशमुख को इस काम का जिम्मा सौंपा है. जो दिल्ली के राज शिष्टाचार कार्यालय के निवासी आयुक्त के साथ संपर्क में है. अत: कश्मीर में फंसे रहनेवाले पर्यटकों ने बिलकुल भी चिंता नहीं करनी चाहिए.

* बेहद वेदनादायक घटना
कांग्रेस नेत्री व पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने पहलगाम की घटना का निषेध करते हुए कहा कि, अपने परिजनों के साथ कश्मीर घाटी में घूमने-फिरने हेतु पहुंचे सर्वसामान्य पर्यटकों को गोलियों से निशाना बनाया जाने की घटना अपने आप में बेहद वेदनादायक है. साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कश्मीर घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि, धारा 370 को हटाने व नोटबंदी करने के बाद कश्मीर में आतंकवाद के खत्म हो जाने की बात करनेवाले लोग अब कहां है. साथ ही पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह भी कहा कि, आतंक का कोई धर्म नहीं होता. अत: इस घटना को लेकर जाति व धर्म के विवाद के बीच में नहीं लाया जाना चाहिए.

* एक के बदले 10 जान लेने का हिसाब करना होगा
भाजपा नेत्री व पूर्व सांसद नवनीत राणा ने पहलगाम की घटना को लेकर बेहद संतप्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, आतंकवादियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछने के बाद उन्हें गोली मारी. यह सीधे-सीधे हिंदुस्तान में रहनेवाले हिंदुओं को निशाना बनाए जाने वाली घटना है. सबसे दुखद यह है कि, देश में रहनेवाले कई लोग इस आतंकी वारदात के समर्थन में भी खडे नजर आ रहे है. अत: आतंकियों के समर्थकों को यह जान लेना चाहिए कि, अब ऐसी घटनाओं का हिसाब जरुर किया जाएगा और एक जान की कीमत 10 जान होगी. क्योंकि अब ऐसी घटनाओं को बिलकुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

* घटना बेहद दुखद, बदला लेना जरुरी
पहलगाम की घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा शहराध्यक्ष व पूर्व मंत्री प्रवीण पोटे पाटिल ने कहा कि, यह घटना वाकई बेहद दुखद है और देश की संवेदनाएं इस घटना में मारे गए व घायल हुए लोगों के साथ है. साथ ही पूर्व मंत्री पोटे पाटिल ने यह भी कहा कि, जिस तरह से मोदी सरकार ने उरी व पठानकोट पर हुए हमलों के बाद एलओसी पार कर एअर स्टाईक करते हुए बालाकोट में स्थित आतंकी ठिकानों को नष्ट किया था. ठीक उसी तरह अब पहलगाम की घटना का बदला लिया जाना चाहिए. साथ ही पीओके में स्थित आतंकियों का सफाया करते हुए पीओके को पूरी तरह से भारत में शामिल किया जाना चाहिए.

* बेहद दुखदायी घटना
पूर्व महापौर विलास इंगले ने पहलगाम की घटना को बेहद दुखदायी बताते हुए इस घटना का कडे शब्दों में निषेध किया है. साथ ही उन्होंने ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को टालने हेतु कडे कदम उठाए जाने की जरुरत भी प्रतिपादित की है.

* जितना निषेध किया जाए कम
कांग्रेस शहराध्यक्ष बबलू शेखावत ने पहलगाम की घटना को बेहद निंदनीय बताते हुए कहा कि, इस घटना का जितना निषेध किया जाए कम ही होगा और सरकार ने बेकसूर भारतीयों की हत्या का बदला लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने इस वक्त कश्मीर घाटी में फंसे पर्यटकों की सुरक्षित वापसी को जरुरी बताते हुए कहा कि, आतंकियों के ठिकानो को ध्वस्त करने की कार्रवाई तुरंत की जानी चाहिए.

अब वाकई एक और सेफ होने का समय
भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री बादल कुलकर्णी ने पहलगाम की घटना को सीधे तौर पर हिंदुओं को हमला बताते हुए कहा कि, कम से कम अब भारत के लोगों, विशेषकर हिंदुओं ने ‘एक है, तो सेफ है’ के नारे को गंभीरता से लेना चाहिए. आज कश्मीर घाटी में विदेशी आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पुछकर उन्हें गोलियां मारी. वहीं इससे पहले नागपुर व मुर्शिदाबाद में भी हिंदुओं को लक्षित हिंसा का निशाना बनाया गया, यानि सीमा पार से होनेवाले आतंकवाद के साथ-साथ सीमा के भीतर भी खतरा है. जिससे सचेत रहने की जरुरत है.

* कट्टरपंथ का चेहरा हुआ उजागर
भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी प्रा. दिनेश सूर्यवंशी ने इस आतंकी वारदात को कायराना वृत्ति से किया गया कृत्य बताते हुए कहा कि, आज तक आतंकवाद का कोई धर्म व चेहरा नहीं रहने की बातें कही जाती थी. लेकिन पहलगाम की घटना ने ऐसी बातों को झूठा साबित करते हुए कट्टरपंथ का चेहरा उजागर कर दिया. प्रा. सूर्यवंशी के मुताबिक पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने कश्मीर के विकास हेतु जिस तेजी के साथ कदम उठाए है, उसकी वजह से कश्मीर की जमीनी हकिकत बदल रही है. यह देखकर पाकिस्तान और पाकपरस्त ताकतों में बौखलाहट है. जिसकी परिणिती पहलगाम के घटना की तौर पर सामने आई है.

* दुखद घटना, गृहमंत्री इस्तीफा दे
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार ने पहलगाम की घटना को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि, इसे किसी भी जाति अथवा धर्म से नहीं जोडा जाना चाहिए. बल्कि इसे देश पर हमला मानते हुए इसका मुंहतोड जवाब दिया जाना चाहिए. किसी भी तरह के कट्टरवाद को विनाश की तरफ जानेवाला रास्ता बताते हुए भैया पवार ने कहा कि, सरकार ने कश्मीर घाटी से आतंकवाद के छाटने का दावा किया था. जो कि पूरी तरह से गलत साबित हुआ है. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए.

* सरकार की कमजोरी हुई उजागर
शिवसेना उबाठा के महानगर प्रमुख पराग गुडधे ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यदि देश में खुद को हिंदुत्ववादी बतानेवाले लोगों की सरकार है और इसके बावजूद इस तरह की दुस्साहसी वारदात घटित होती, तो इसका सीधा मतलब है कि, सरकार कमजोर लोगों के हाथ में बैठी है. रुस व यूक्रेन का युद्ध रोकने का दावा करनेवाले लोग खुद अपने ही देश में आम नागरिकों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रहे है, यह अपने आप में बेहद हास्यास्पद है.

* बेहद निषेधात्मक व निंदनीय घटना
कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का निषेध करते हुए इस हमले में निहत्थे व मासूम भारतीयों की मौत पर दुख जताते हुए, आतंकवादियों के इस कायराना कृत्य की निंदा की है. साथ ही कांग्रेस के प्रदेश सचिव आसिफ तवक्कल ने यह भी कहा कि, ऐसी घटनाओं को किसी जाति अथवा धर्म से जोडकर नहीं देखा जाना चाहिए. क्योंकि आतंक का कोई धर्म व मजहब नहीं होता तथा कोई भी धर्म या मजहब ऐसे कृत्य का कभी समर्थन भी नहीं करता.

Back to top button