* प्रदेश प्रवक्ता उपाध्ये की प्रेसवार्ता, मणिपुर, राठोड पर टाले सवाल
अमरावती/दि.7– भाजपा विधायक और प्रदेश प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने आज दोपहर दावा किया कि देश के प्रत्येक नागरिक को पूछने पर गत 9 वर्षो के दौरान बढिया काम होने का सकारात्मक उत्तर मिलता है. यही मोदी तथा भाजपा सरकार की सबसे बडी उपलब्धि है. 800 से अधिक योजनाएं देशभर में क्रियान्वित हो रही है. जनता मोदी शासन से खुश रहने का दावा उपाध्ये ने किया. पार्टी संगठन की बैठक के संदर्भ में अमरावती आए उपाध्ये ने आज दोपहर श्रमिक पत्रकार भवन में मीडिया से बातचीत की. इस समय लोकसभा क्षेत्र प्रमुख राजेश वानखडे, तुषार भारतीय, महिला अध्यक्ष लता देशमुख, मंगेश खोंडे, प्रदेश भाजयुमो महासचिव बादल कुलकर्णी आदि की उपस्थिति रही.
* विकास में सहयोग के लिए दरवाजें खुले
उपाध्ये से अजीत पवार की महायुति और सरकार में एंट्री को लेकर पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पवार ने मोदी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है. देश के विकास में योगदान करने वालों के लिए भाजपा के व्दार सदैव खुले हैं. उन्होंने भूतकाल में अजीत पवार व्दारा युति सरकार पर किए गए आरोपों के बारे में सफाई देने का प्रयास किया कि आरोप भाजपा पर न होकर शिंदे पर लगाए गए थे. उपाध्ये ने मंत्री संजय राठोड के विषय में पूछे गए सवाल टाल दिए. उनसे पूछा गया था कि आरोपी रहने पर भी राठोड को किस आधार पर मंत्री परिषद में स्थान दिया गया है? ऐसे ही मणिपुर विषयी प्रश्नों को भी भाजपा प्रदेश प्रवक्ता टालते नजर आए. उन्होंने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ वह शर्मनाक है. देश और भाजपा उसका समर्थन नहीं करती. प्रधानमंत्री इस विषय में पहले ही कह चुके हैं कि ऐसी घटनाओं के दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन पर कडी कार्रवाई होगी. उपाध्ये ने गत 9 वर्षो में मोदी शासन में देश में जोरदार विकास कार्य होने का दावा कर अनेक योजनाओं को गिनाया.