आपदा प्रबंधन हेतु सभी रहें सतर्क
संभागीय आयुक्त डॉ. पाण्डेय द्बारा तैयारी की समीक्षा

* 24 घंटे कार्यरत रहे कंट्रोल रूम
अमरावती/दि.15– विभागीय आयुक्त डॉ. निधि पाण्डेय ने बारिश के आगामी सीजन को देखते हुए आपदा प्रबंधन के लिए सभी मशनरी हर वक्त तैयार रहने और कंट्रोल रूम 24 घंटे एक्टीव रखने के निर्देश दिए. वे आयुक्त कार्यालय में आयोजित मानसून पूर्व तैयारी बैठक में मार्गदर्शन कर रही थी. उन्होंने जोर देकर कहा कि बाढ की आशंका वाले गांवों में स्थायी उपाय योजना की जाए और दुर्गम भागों में तत्काल सहायता पहुंचाने की दृष्टि से प्रभावी नियोजन किया जाए.
बैठक में कलेक्टर सौरभ कटियार, उपायुक्त संजय पवार, कृषि सह संचालक किसन मुले, जिला कृषि अधीक्षक राहुल सातपुते और अन्य संबंधित विभाग के प्रमुख उपस्थित थे. श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि बारिश के दिनों में अतिवृष्टि के कारण कई गांवों का संपर्क टूट जाता है. उस दृष्टि से पीडितों के लिए उंचाई वाले स्थानों पर निवास, भोजन आदि व्यवस्था करने के निर्देश भी उन्होंने दिए. श्रीमती पाण्डेय ने दवाईयां एवं जरूरी सामान समय पर तैयार रखने कहा. दूषित पानी के कारण महामारी फैलने न पाए, इस बात की खबरदारी रखने कहा गया. उन्होंने बचाव दल के प्रशिक्षण और मॉकड्रील लेने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए.
बैठक में संभावित बाढ पीडित दुर्गम गांवों, बचाव दल के लिए मोटर बोट, लाइफ जैकेट, लाइफ रिंग्ज, रोप बंडल, सर्च लाइट, मेगाफोन, ग्लोव्हज, रेनकोट, स्कूबा डायव्हिंग कीट, हेलमेट आदि साधन के बारे में निर्देश दिए. उन्होंने नदी नालों की सफाई एवं उन्हें गहरा करने कहा. डॉ. पाण्डेय ने कृषि अधिकारियों को भी आगामी खरीफ सीजन और मानसून पूर्व तैयारी संबंधी कृषि विभाग की नियोजन का भी अवलोकन किया.
* 24 घंटे पहले करें सूचित
डॉ. निधि पाण्डेय ने बांधों से जल निकासी के बारे में 24 घंटे पहले तहसीलदार, कंट्रोल रूम और पुलिस को सूचित करने के स्पष्ट निर्देश देकर कहा कि नदी किनारे रहनेवाले गांवों में खतरे के निशान ब्लू लाइन, रेड लाइन लगाने कहा. बाढ नियंत्रण समिति स्थापित करने के निर्देश विभागीय आयुक्त ने दिए. उन्होंने कहा कि मौसम विभाग से चेतावनी मिलते ही सभी जगह तेजी से सूचित करने की व्यवस्था की जाए.