‘वन नेशन वन इलेक्शन’ उपक्रम में सभी लोग हो शामिल
सांसद बोंडे का आवाहन, अमरावती सिटीजन फोरम का आयोजन

अमरावती /दि.17– आगामी शुक्रवार 2 मई को संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में अमरावती सिटीजन फोरम द्वारा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर चर्चासत्र का आयोजन किया गया है. देश में इस विषय पर पहली बार चर्चासत्र आयोजित किया जा रहा है. इसलिए आगामी 15 दिनों में इस उपक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोग सहभागी हो, इसके लिए प्रयास करने का आवाहन सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने किया.
स्थानीय कैम्प परिसर में स्थित विष्णु की रसोई में सिटीजन फोरम द्वारा ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ पर आधारित कार्यक्रम की जायजा बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मार्गदर्शक के रुप में वे बोल रहे थे.
डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, इस कार्यक्रम की जानकारी सभी संगठन और जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाई जाए, ताकि वे इस कार्यक्रम में सहभागी होकर अपना सुझाव दे सकें. इसके लिए स्वतंत्र आयोजन समिति का निर्माण करें, ताकि कार्यक्रम का नियोजन सही रुप से किया जा सके और शासन द्वारा प्रस्तावित इस विषय को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर उनके सुझाव इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रपति तक पहुंचाने की कोशिश होनी चाहिए. एड. प्रशांत देशपांडे ने कहा कि, यह उपक्रम सराहनीय है, लेकिन इसमेें विद्यार्थी, आम नागरिक, व्यावसायी, उद्योजक को जोडने के लिए हमें प्रयास करना होगा. सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित नागरिक विविध क्षेत्र से संबंधित हैं. जिनकी चेन तैयार कर सोशल मीडिया के माध्यम से इस उपक्रम को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास करें.
प्रा. नरेशचंद्र काठोडे ने कहा कि, यह उपक्रम सराहनी है. इसके लिए हम हर संभव सहायता करने तैयार है. सिटीजन फोरम द्वारा आयोजित इस उपक्रम में पुणे के वक्ता अविनाश धर्माधिकारी, सीए राजेश चांडक, किशोर फुले जैसा वक्ता अपने विचार रखेंगे. करीब दो से ढाई घंटे चलने वाले इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी उनके विचार रखने का मौका दिया जाएगा. यह बातें उपस्थित सदस्यों ने कहीं. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोग देने का आवाहन किया. कार्यक्रम की प्रस्तावना सुनील तट्टे ने रखी. उपक्रम की जानकारी सिटीजन फोरम की डॉ. प्रीति तट्टे ने दी. इस अवसर पर डॉ. वसुधा बोंडे, डॉ. मोहना कुलकर्णी, संगीता शिंदे, प्रा. राजपुत, शुभम बायस्कर, सीए राजेश चांडक, संजय पाखोडे, असनारे समेत बडी संख्या में सदस्य उपस्थित थे.