रक्तदान के लिए सभी आगे आएं- मनपा आयुक्त पवार
शानदार रहा रक्तदान शिविर आयोजकों का सत्कार समारोह
अमरावती/दि.28- मानवी शरीर का रक्त व रक्त घटक यह किसी भी कारखाने में व वनस्पती से निर्माण नहीं होता. सिर्फ मानवी शरीर से मिलने वाला रक्त यहीं मरीजों की जान बचाने के लिए काम आता है. इसके लिए लगातार रत्तदान शिविर के आयोजन से रक्त संकलित होना आवश्यक है. रक्तदान का कार्य नियमित शुरु रहने के लिए प्रत्येक ने स्वयंस्फूर्ति से रक्तदान करना चाहिए. ऐसा आवाहन मनपा आयुक्त देवीदास पवार ने किया. जिला सामान्य अस्पताल, विभागीय रत्तपेढ़ी व रक्तघटक विलगीकरण केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में यहां के सामाजिक न्याय भवन में रक्तदान शिविर आयोजकों का सत्कार समारोह आयोजित किया गया. इस समय वे बोल रहे थे. इस समय रक्त संकलन अधिकारी डॉ. संदेश हेमलवाड, जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद तायडे व विविध संस्थाओं के शिविर आयोजक आदि उपस्थित थे.
इस अवसर पर 150 रक्तदान शिविर आयोजकों का प्रमाणपत्र व स्मृतिचिन्ह देकर मान्यवरों के हाथों सत्कार किया गया. इस अवसर पर डॉ. राजकमार दासरवाड, सहा. पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण, प्रा. आशीष भोपले, प्रा. आशीष सायवान, वंदे मातरम फाउंडेशन के दापुरकर व उनकी टीम, बलवंत वानखडे, दयाराम जावरकर, रक्तदान समिति के प्रा. संजय कुलकर्णी, राकेश ठाकुर, श्याम सर्मा, मोहन लढढा, उमेश पाटणकर, अरण्य फाउंडेशन के श्रेयस पन्नासे आदि का प्रातिनिधिक स्वरुप में मान्यवरों के हस्ते सत्कार किया गया. संचालन मिलिंद तायडे ने व आभार प्रदर्शन योगेश पानझाडे ने किया.