अमरावतीमहाराष्ट्र

हिंदुत्व मोर्चे में सभी लोग शामिल हो

हिंदुत्ववादी विविध संगठनों का आवाहन

अमरावती /दि. 9– रविवार 8 दिसंबर को हेमंत मालवीय के निवासस्थान पर विविध हिंदुत्ववादी संगठन के प्रमुखों की हुई बैठक में बांग्लादेश के खिलाफ मंगलवार 10 दिसंबर को आयोजित निषेध मोर्चे में सभी हिंदू भाईयों को बडी संख्या में शामिल होने का आवाहन किया गया है.
सकल हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है कि, आगामी हिंदुत्व का कोई भी कार्यक्रम सभी को विश्वास में लेकर सूचित कर आयोजित किया जाए. ताकि भविष्य में हिंदुओं की शक्ति दिखाई दे. मंगलवार 10 दिसंबर को आयोजित मोर्चे में सभी से बडी संख्या में शामिल होने का आवाहन भी किया गया है. बैठक में विश्व हिंदू परिषद के बंटी पारवानी, राष्ट्रीय श्रीराम सेना के डॉ. कंवलजीत पांडे, हिंदू क्रांति सेना के हेमंत मालवीय, हिंदू हुंकार संगठन के सुधीर बोपुलकर, हिंदू महासभा के नितिन व्यास, शिव प्रतिष्ठान हिंदू संस्थान के निशांत जोध, भारतीय जनता युवा मोर्चा के निरंजन दुबे, हिंदू युवा वाहिनी के पवन श्रीवास, भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के संगम गुप्ता, छावा हिंदू संगठन के जीतू भुजबल, भारत रक्षा मंच के गोपाल गुप्ता, करणी सेना के अमित ठाकुर, एकता संगठन के बबलू राय, हिंदू सूर्य प्रतिष्ठान के प्रदीप सोलंकी, सुनील जासूदकर, ऋषिकेश ठेहवलकर, सनी पाटिल आदि उपस्थित थे.

Back to top button