अमरावती

हरएक को खिलाड़ी वृत्ति कायम रखनी चाहिए राज्यमंत्री कडू

रुरल इंन्स्ट्ट्यिूट में क्रिकेट स्पर्धा का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

* मॉर्निंग क्रिकेट क्लब का आयोजन

अमरावती/दि.1- खेल में हार जीत होती रहती है. लेकिन निराश न होते खेलते रहना चाहिए, खिलाड़ी वृत्ति कायम रखनी चाहिए. ऐसा प्रतिपादन जलसंपदा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने किया.
रुरल इन्स्टिट्यूट में मॉर्निंग क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट स्पर्धा के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वे बोल रहे थे. इस समय पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, संस्थाध्यक्ष गुड्डू ढोरे, संदीप देशमुख, क्रीड़ा प्रशिक्षक रोनी बिंदल, हेमंत देशमुख, संदीप सगणे, निलेश नाईक आदि उपस्थित थे.
राज्यमंत्री कडू ने कहा कि प्रत्येक खेल में हार जीत होती रहती है. लेकिन निराश न होते हुए खेलते रहना चाहिए. खिलाड़ी वृत्ति कायम रखनी चाहिए. खेल को जाति, धर्म या अन्य किसी भी प्रकार की सीमा, प्रांत या किसी भी रंग को उससे जोड़ा नहीं जा सकता. खिलाड़ियों के लिए खेल यहीं धर्म होता है.
इस समय देशमुख ने कहा कि संस्था द्वारा गत 9 वर्षों से लगातार स्पर्धा आयोजित कर क्रीड़ा क्षेत्र में आदर्श निर्माण किया. क्रीड़ा खिलाड़ियों को व्यसन से दूर रहने की सलाह इस समय बिंदल ने दी.

Related Articles

Back to top button