बिजली के स्मार्ट मीटर का हर कोई करे विरोध
आम आदमी पार्टी ने किया पत्रवार्ता में आवाहन
अमरावती/ दि. 10- विद्युत विभाग द्बारा समूचे राज्य में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे है. इस जरिए महाराष्ट्र सरकार और बिजली विभाग से मिली भगत करते हुए कुछ कंपनियां सर्वसामान्य नागरिकों की आर्थिक लूट करनेवाली है. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति ने सरकार एवं बिजली विभाग के इस निर्णय का विरोध करना चाहिए. इस आशय का आवाहन आम आदमी पार्टी की अमरावती महानगर शाखा द्बारा आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में किया गया.
इस पत्रवार्ता में आप के महानगर अध्यक्ष एड. डॉ. प्रवीण बारंगे ने कहा कि भारत सरकार ने कुछ निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से अगस्त 2021 में बिजली के स्मार्ट मीटर से संबंधित अध्यादेश को पारित किया था. यानी वर्ष 2021 से ही आम नागरिकों की लूट को लेकर योजना बना ली गई थी और मार्च 2025 तक पूरे देश में स्मार्ट मीटर लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसकी वजह से आम जनता का जमकर नुकसान होनेवाला है. परंतु इसकी अनदेखी करते हुए सरकार द्बारा कई बडे पूंजीपतियों की कंपनियों को मोजूदा विद्युत मीटर बदलकर नये स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका दिया गया है. ताकि इस जरिए जमकर पैसा कमाया जा सके. अत: देश के प्रत्येक नागरिक ने इस निर्णय का विरोध करना चाहिए.
इस पत्रवार्ता में आम आदमी पार्टी के महानगर अध्यक्ष एड. डॉ. प्रवीण बारंगे सहित प्रदेश संगठन सचिव एड मनीष मोडक व दर्पण खंडेलवाल उपस्थित थे.