अमरावतीमहाराष्ट्र

मिशन टैग अ बैग में सभी सहभागी हो

पुरूषोत्तम गावंडे ने किया आवाहन

अमरावती/दि. 4– अभा का ग्राहक पंचायत, जिला अमरावती का मिशन टैग अ बैग बअहुत ही सरल व आसान है. इसमें घर आई पॉलिथिन कचरे में न फेंककर घर में ही एकत्र कर रखे और 100- 150 पॉलिथिन इकट्ठा होने पर उसे रिसाइकलिंग के लिए दे और पॉलिथीन घर में न लाना पडे. इसके लिए कपडे की थैली हमेशा साथ रखना इन बातों का इसमें मुख्य समावेश है. कोई भी व्यक्ति को यह करना आसानी से संभव है. पॉलिथिन घर से बाहर निकली ही नहीं, तो पर्यावरण अच्छा ही रहेगा. इसीलिए ग्राहक पंचायत के इस अनोखे अभियान में सभी से अवश्य सहभागी होने का आवाहन संत गाडगेबबा वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष पुरूषोत्तम गावंड ने उपस्थितों से किया. वरिष्ठ नागरिक संघ की मासिक बैठक बचत अध्यक्ष के तौर पर बैठक को संबोधित करते समय उन्होंने यह बात कही. इस समय मंच पर संस्था के अध्यक्ष वासुदेव उमाले, उपाध्यक्ष दामोदर पवार, सचिव डॉ. चंदनसिंह राउत, सहसचिव श्रीकृष्ण कुलट, कोषाध्यक्ष धनराज निपाणे, पिहुलकर, पूर्व प्र- कुलगुरू वसंतराव जामोदे, पूर्व प्राचार्य दिलीपसिंह खांबरे आदि मान्यवर उपस्थित थे.

इस कार्यक्रम में ग्राहक पंचायत के जिला समन्वयक चारूदत्त चौधरी का पॉलिथिन का मानव, प्राणियों व जलचर पर दुष्परिणाम , इस समस्या का विशाल दायरा व उस पर नियंत्रण लाने के लिए ग्राहक पंचायत ने सुझाया हुआ टैग व कपडे की थैली यह उपाय आदि पर विस्तार से तथा अभ्यासपूर्ण व्याख्यान हुआ. समाज के प्रत्येक ने अपने- अपने जन्मदिन पर इस तार के टैग का वितरण अपने पडोसियों को करते रहने पर कुछ ही दिनों में पॉलिथीन बैग रास्ते में दिखाई देना बंद हो जायेगा. यह निश्चित है. ऐसा आशावाद उन्होंने व्यक्त किया. अशोक हांडे ने अपने जन्मदिन पर उपस्थित प्रत्येक को तार का टैग भेंट प्रदान किया व समाज के प्रत्येक घर में पर्यावरण की रक्षा के लिए इस अभियान में सहभागी होने का आवाहन किया. इस कार्यक्रम में वासुदेव उमाले, राजा देशमुख, श्रीराम कोल्हे, वसंत जामोदे आदि द्बारा व्यक्त किए गये समयोचित अभ्यासपूर्ण विचारों का श्रवण कर सभी ने सराहना की. संचालन दामोदर पवार ने व आभार प्रदर्शन दिलीपसिंह खांबरे ने किया.

 

Related Articles

Back to top button