अमरावती

विवाह परिचय सम्मेलन को सभी सहयोग करें

डॉ. बी.आ़र.देशमुख का आवाहन

अमरावती /दि.4– समाज के लिए मैं क्या कर सकता हूं, ऐसा विचार कर मराठा विवाह मंडल के कार्यकर्ता काम कर रहे है. व्यवसायिक दृष्टिकोण न रखते हुए सामाजिक बंधुभाव से काम करनेवाले यह लोग है. इसलिए समाज को इस मराठा विवाह मंडल को आवश्यक सहयोग करने का आवाहन मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. बी.आर.देशमुख ने किया.

मराठा विवाह मंडल की तरफ से रुक्मिणी नगर, नारायण नगर बगीचा स्थित मंडल के कार्याळय में दिवाली निमित्त आयोजित उपवर युवक-युवती व पालक परिचय सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर वें बोल रहे थे. मराठा विवाह मंडल के उपाध्यक्ष डॉ. बी.आर.देशमुख की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन में कोषाध्यक्ष अशोकराव धाबे, उपाध्यक्ष एकनाथराव भडांगे, नयनाताई गावंडे प्रमुख रुप से उपस्थित थे. सम्मेलन का प्रास्ताविक मंडल के उपाध्यक्ष प्रा. दिनकर राऊत ने किया. सहकार्यवाह डॉ. कुमार बोबडे व विनायक गोले ने मार्गधर्शन किया. इस सम्मेलन में उपवर युवक-युवती व पालक बडी संख्या में शामिल हुए थे. उदघाटन कार्यक्रम का संचालन अर्चना सवाई और संजय कोहले ने तथा आभार प्रधर्शन दिगंबर शहापुरे ने किया. कार्यक्रम को सपल बनाने में मंडल के सदस्य प्रभआकरराव गावंडे, सुरेश गौरखेडे, सुभाषराव देशमुख, शालिनी शहापुरे, जयश्री डहाके, संजय कोहले, प्रा. सुनील बुरघाटे, स्मिता गोडे, सारिका सवाई, कल्पना डीवरे, शिलाराणी मेटे, कुंदाताई घुईखेडकर, सरला सोलीव, चेतन खटाले आदि ने अथक परिश्रम किया.

Related Articles

Back to top button