सभी को ‘मी मतदान करणारच…’ की दी शपथ
जिला परिषद में उत्साह से मनाया लोकतंत्र का उत्सव
* दीपोत्सव के माध्यम की गई मतदाता जनजागृति
अमरावती/दि.2-पूरे जिले में दीपोत्सव उत्साह से मनाया गया. दीपोत्सव के साथ-साथ महाराष्ट्र में विधान सभा के आम चुनाव की भी शुरुआत हुई है. इस लोकतंत्र उत्सव में सभी ने सहभागी होकर इस निमित्त मतदाता जनजागृति करने के लिए दीपावली के एक दिन पूर्व अमरावती जिला परिषद में दीपोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर दीप जलाकर पटाखों की आतिशबाजी की गई. उपस्थित सभी को मी मतदान करणारच…. यह शपथ दिलाते हुए मिठाई बांटी गई.
कार्यक्रम में जिला नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीता मोहपात्र, कार्यकारी अभियंता दिनेश गायकवाड, जिला पशुसंवर्धन अधिकारी डॉ पुरुषोत्तम सोलंके, अश्विनी मारणे, संजय खारकर, लेखाधिकारी दुच्चके, ज्ञानेश्वर घाटे, सहायक प्रशासन अधिकारी निलेश तालन, राजेश रोंघे, संजय राठी, तुषार पावडे, पंकज गुल्हाणे, प्रज्ज्वल घोम, सतिश वाघ, संजय येवुतकर, अशोक कोठारी, लिलाधर नांदे, नितीन माहोरे, श्रीकांत सदाफले, मिलींद बांबल, विजय कविटकर, बालकृष्ण आंधले, किशोर कटकतलवारे, ममता वजीर, हेमंतकुमार यावले, राजेश सावरकर, श्रीनाथ वानखडे उपस्थित थे. इस अवसर पर सीईओ मोहपात्रा ने कहा कि, अमरावती जिले में स्वीप के माध्यम से मतदाता जनजागृति के विविध उपक्रम चलाये जा रहे है. लोकसभा चुनाव के दौरान सभी के प्रयास से अमरावती जिले में मतदान का प्रतिशत बढा था. इस बार भी सभी मतदाताओं तक पहुंचकर उन्हें कर्तव्य का अहसास कराया जाएगा. दिवाली के साथ-साथ लोकतंत्र उत्सव में एक दीप मतदाताओं के सम्मान के लिए लगाया गया. शहर व जिला स्तर पर इस उपक्रम की शुरुआत की गई है. जिसमें मतदाता क्षेत्र के नागरिकों की सहभागिता, महिला आर्थिक विकास महामंडल, महिला व बालविकास विभाग और अन्य कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारियों ने एकत्रित होकर एक लाख परिवार तक मतदाता जनजागृति का संदेश पहुंचाने का संकल्प किया है. उत्सव लोकतंत्र का सम्मान मतदाताओं का… इस थीम पर दीपोत्सव मनाते हुए मतदाता जनजागृति की गई. तहसील स्तर पर एकत्रित होकर मतदाताओं के सम्मान के लिए दीपोत्सव के माध्यम से मतदाता जनजागृति करने का आह्वान किया गया था. उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को दीपावली पर्व की शुभकामनाएं दी.