समाज को नशे से बचाने के लिए सभी को मिलकर करना होगा कार्य- सीपी रेड्डी
नशामुक्ति अभियान समिती सदस्यों ने की पुलिस आयुक्त रेड्डी से भेंट

नशे के खिलाफ समाज में जनजागृती व प्रचार के लिये हुआ नियोजन
अमरावती/दि.21– जिले मे चल रहे एमडी, ड्रग्स नशे के कारोबार को रोकने के लिए नशामुक्ति अभियान समिती सदस्यों ने पुलिस आयुक्त नविनचंद्र रेड्डी से मुलाकात की. बैठक के दौरान सभी पुलिस अधिकारी व थानों के थानेदार मौजुद थे. इस समय पुलिस आयुक्त रेड्डी ने कहा कि नशे जैसे गंभीर समस्या के लिए व नशे से समाज के युवाओं को बचाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा.
सोमवार की दोपहर 3 बजेे समिती के सदस्यों के साथ हुई बैठक में एमडी जैसे नशे पर रोकथाम कैसे लगाया जाए. समाज में इसे फैलने के लिए किस तरह रोका जाए. समाज को इस नशा रुपी राक्षस से कैसे बचाया जाए. जनजागृती हेतु कार्यक्रम आयोजित करने, युवाओं से चर्चा करने आदि बातों पर संयुक्त रुप से चर्चा की गयी. वही पुलिस आयुक्त व्दारा सभी थानेदारों को नशे के कारोबार को रोकने हेतु कार्यवाही के लिए सख्त निर्देश दिए. नशे के खिलाफ लडने के लिए बनाई गई समिती का व उसके सदस्यों के कार्यो का सीपी रेड्डी ने भुरी-भुरी प्रशंसा करते हुए समिती के कार्यो में सहयोग की बात कही. बैठक में डीसीपी सागर पाटील, डीसीपी विक्रम साली, क्राईम ब्रांच पीआई आशाराम चोरमले, पीआई राहुल अठावले, समिती अध्यक्ष एड. शोएब खान, अब्दुल रफीक उर्फ रफ्फु पत्रकार, आसीफ तवक्कल, सादिक शाह, हाजी रफीक, इमरान खान जय रोडवेज, सलीम खान सपा जिलाध्यक्ष, अब्दुल नईम, नसीम खान पप्पु, जुबेर खान, शेख अंसार सहित अन्य सदस्य मौजुद थे.