अमरावती

सब मिलकर कायम रखेंगे भीमटेकडी का सौंदर्य

मनपा आयुक्त डॉ. आष्टीकर का प्रतिपादन

अमरावती/दि.2- मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने बुधवार को शहर के भीमटेकडी परिसर का दौरा किया. यहां पर मनपा द्बारा विभिन्न काम कराये गये है. ध्यान केंद्र, स्वच्छता गृह, पीने के पानी की व्यवस्था, पर्यटक निवास, स्वागत कक्ष की निर्मिति के साथ ही परिसर में वृक्षारोपण कर क्षेत्र को सर्वांगिण सुंदर बनाया गया है. भीमटेकडी के सौंदर्यीकरण का काम अंतिम चरण में है. सब मिलकर इस भीमटेकडी का सौंदर्य कायम रखेेंगे. यहां पर आने के बाद अलग ही अनुभूति व आनंद मिलता है. ऐसा प्रतिपादन डॉ. प्रवीण आष्टीकर ने कर भीमटेकडी परिसर में हुए कामों पर समाधान व्यक्त किया.
मनपा क्षेत्र के पर्यटन स्थलों में भीम टेकडी का समावेश है. यहां पर सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए सैकडों नागरिक आते है, वहीं पर्यटन स्थल के रुप में हजारों पर्यटक यहां भेट देते है. भीमटेकडी परिसर में डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की भव्य प्रतिमा व भीक्षु निवास स्थान है. पर्यटन मंत्रालय से प्राप्त निधि से बडे स्तुप व विहार का निर्माण किया गया है. कई काम आगामी दिनों में पूर्ण होंगे. जिसके बाद भीमटेकडी का सौंदर्य और बढ जाएंगा. इस अवसर पर बौद्ध धम्म प्रचार समिति के अध्यक्ष घनश्याम आकोडे, भारत सहारे, आनंद तायडे, प्रा. जयंत बनसोड, प्रसन्न गायकवाड, मनपा के तांत्रिक सलाहगार जीवन सदार, सहायक आयुक्त नंदकिशोर तिखिले, उपअभियंता भास्कर तिरपुडे समेत ठेकेदार व क्षेत्र के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button