‘छोटे-मोटे सब बोलेंगे, बाबा तेरी जय बोलेंगे’
भादवा सुदी दसम की भव्य ज्योत आरती, प्राचीन रामदेव बाबा मंदिर में उमडे श्रद्धालु, उल्लास-उमंग की ओर-छोर नहीं
अमरावती -/दि.5 भगवान श्री रामदेव बाबा के भादवा मेले में दसम उपलक्ष्य आज सबेरे प्रभात टॉकिज के पीछे स्थित प्राचीन मंदिर में उल्लास और उमंग के साथ भव्य ज्योत आरती की गई. भक्तों में असीम उत्साह नजर आया. बाबा के जयघोष से संपूर्ण परिसर गूंज उठा था. प्रभात चौक से गुजर रहे प्रत्येक व्यक्ति का ध्यान वहां गया. इस प्रमाण में उत्साहित सैकडों की संख्या में भक्तों ने ‘छोटे-मोटे सब बोलेंगे, बाबा तेरी जय बोलेंगे’ जयकारा लगाया.
उत्साह चरम पर
भादवा मेला मेें बीज से दसम तक इस वर्ष हर्षोल्लास चरम पर कहा जा सकता है. रोजाना सुबह और शाम की ज्योत आरती में सैकडों की संख्या में भक्तों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. ऐसे ही भजन गंगा और नित्य अल्पोहार प्रसादी से उत्सव को नया आयाम मिला. सर्वश्री श्रीकिसन व्यास, श्यामसुंदर अटल, श्यामसुंदर जोशी, संस्थान के सचिव गोविंद राठी, पदम देवडा, कन्हैया गोयल, बजरंग गोयल, संजय एन. अग्रवाल, संजय अग्रवाल कैटरर, दिनेश भूतडा, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, अमित गोयल, संजय गुप्ता, योगेश गुप्ता, राजेश चांडक रिद्धपुर, पुरुषोत्तम वर्मा, मनोज वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, उमेश टावरी, विजय दादा उपाध्याय, दुर्गाशंकर शर्मा, प्रमोद बंब, ताराचंद जोशी, विशाल भट्टड, श्यामसुंदर खंडेलवाल, नीलेश मोहतार, मनीष सोमानी, सुनील अग्रवाल, कार्तिक व्यास, रोहित गोयल, कमल जुनी, संदीप व्यास, जुगल राकेचा, दवे महाराज, सचिन साहू, संजय श्रीवास, श्रीप्रकाश टावरी, गोपाल शर्मा, प्रकाश करवा, संजय सारडा, गणेश अग्रवाल, प्रकाश श्रीमाली उर्फ लाला, राजू रायकवार, उमेश बाहेती, जयेश जोशी, दीपेश लड्ढा, खुशाल राठी, जयंत जाजू, मानक वैष्णव, एड. प्रदीप चांडक, घनश्याम लढ्ढा, सौ. सुनीता वर्मा, सुष्मा भूतडा, राधिका उपाध्याय, आरती चांडक रिद्धपुर, श्रीमती कौशल्या टावरी, श्रीमती मनोरमा अग्रवाल, जयश्री रामावत, श्रीलेखा खंडेलवाल, पूजा वर्मा, मंजू पवार, कल्पना वर्मा, अल्पना गुप्ता, सपना गुप्ता, अर्चना टावरी, किरण लढ्ढा, काजल जोशी, सुरभि गुप्ता, वर्षा श्रीवास, ममता सोनी, श्रीमति पटेल, सुनीता करवा, संतोष सारडा, संगीता गायकवाड, पूजा डाबर, मनोरमा वर्मा, संगीता अग्रवाल, सोनल पंचारिया, रत्ना बंग, ज्योति श्रीमाली, भूमिका दवे, ममता दवे, सरला चौबे, संगीता शर्मा, सुलोचना व्यास, नीता सोनी, राधिका चांडक आदि अनेकानेक भक्तों की प्रति दिन उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही.
रोज अल्पोहार प्रसादी
भादवा मेला उपलक्ष्य मंदिर में सुंंदर सजावट की गई. पंडाल आच्छादित किया गया. सुंदर लाईटींग और फूलों की बंदरवार से साजसज्जा की गई. संजय गुप्ता की पहल से प्रति दिन अल्पोहार प्रसादी का आनंद भी सैकडों भक्तों ने ग्रहण किया. सेवा लाभार्थियों में सर्वश्री सत्यनारायण खंडेलवाल, अमीत गोयल, शिवप्रकाश टावरी, कमलेश शर्मा, सौ. कृष्णा सतीश व्यास अहमदाबाद, अनूप राठी, दिनेश भूतडा, जय बाबारी महिला परिवार आदि शामिल हैं.