अमरावती

महंगाई निकाल रही सभी का ‘तेल‘

लगातार बढ रहे तेलों के दाम

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२९ – विगत एक माह से खाद्य तेलों में दरवृध्दि कायम है और ऐन दशहरा व दीपावली जैसे पर्व के समय हो रही इस दरवृध्दि से आम लोगोें का आर्थिक बजट गडबडा रहा है. जहां एक ओर अनलॉक होने के बाद लंबे समय पश्चात बाजारपेठों में कुछ हद तक उत्साह दिखाई दे रहा है, वहीं दूसरी ओर तेलों की लगातार बढती कीमतों की वजह से ग्राहकों की जेब खाली हो रही है. उल्लेखनीय है कि दीपावली पर्व पर सभी परिवारों में एक से बढकर एक व्यंजन बनाये जाते है और इस दौरान खाद्यतेलों की जबर्दस्त खपत होती है. इसमें भी विशेष रूप से सोयाबीन व फल्ली तेल की सर्वाधिक मांग होती है और सोयाबीन तेल का प्रयोग करनेवाले लोगों की संख्या अपेक्षाकृत तौर पर अधिक है. लेकिन इस समय इन दोनों खाद्यतेलों की कीमतों में जबर्दस्त उछाल है. विगत माह सोयाबीन तेल का १५ लीटर का डिब्बा २ हजार १२० रूपये में बिक रहा था. जो इस समय २ हजार २६० रूपये की दर पर बिक रहा है. इसी तरह विगत माह फल्ली तेल का डिब्बा २५८० से २६७० रूपये की दर पर जा पहुंचा है. ऐसे में एक माह के दौरान सोयाबीन के तेल में १४० रूपये व फल्ली तेल में ९० रूपये प्रति डिब्बे की वृध्दि हुई है. तेल में लगातार हो रही दरवृध्दि की वजह से ग्राहकों के साथ-साथ दूकानदार भी त्रस्त हो गये है. क्योंकि उन्हें इस बार दीपावली पर्व पर बिक्री कम होने का डर सता रहा है.

  • सनफ्लॉवर हुआ १०० रूपये से सस्ता

विगत माह १५ लीटर सनफ्लॉवर तेल में ३०० से ३५० रूपयों की वृध्दि हुई थी और १५०० रूपये का डिब्बा १८५० रूपये की दर पर बिक रहा था. वहीं अब सनफ्लॉवर तेल के दामों में प्रति डिब्बा १०० रूपयों की कमी आयी है. होलसेल बाजार की इस स्थिति का असर फूटकर बाजार में भी देखा जा रहा है.

Related Articles

Back to top button