शिवसेना का अभियंता भवन में शिवगर्जना सम्मेलन
अमरावती/दि.1- शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे के नेता, युवा सांसद ओम राजे निंबालकर ने आज यहां कहा कि शीघ्र ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व पर सभी को विश्वास है. उनके नेतृत्व में शिवसेना फिर एक बार सफलता का परचम लहराएगी. वे यहां अभियंता भवन में शिवसेना के शिवगर्जना अभियान अंतर्गत कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.
मंच पर शुभांगी ताई पाटिल, विधायक रामकृष्ण मडावी, प्रवक्ता अनिश गाडवे, संपर्क प्रमुख सुधीर सूर्यवंशी, जिला प्रमुख सुनील खराटे, मनोज कडू, श्याम देशमुख, पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटिल, महिला आघाडी संपर्क प्रमुख रेखाताई जाधव, महिला आघाडी जिला प्रमुख प्रीतिताई बंड, मनीषाताई टेंभरे, वर्षाताई भोयर, ज्योती अवघड, युवा सेना विभाग सचिव सागर देशमुख, युवा सेना जिला प्रमुख श्याम धाने, प्रमोद धनोकार, स्वराज ठाकरे, सहकार नेता जिला प्रमुख गोपाल राणे, विधानसभा संगठक नितिन हटवार, स्वाती निस्ताने, असावरी कुर्हेकर, अर्चना धामणे, नानाभाउ नागमोते, उपजिला प्रमुख प्रवीण अलसपुरे, डॉ. नरेंद्र निर्मल, उपमहानगर प्रमुख संजय शेटे, सुनील राउत, विजय ठाकरे, पंजाबराव तायवाडे, तहसीलप्रमुख आशीष धर्माले उपस्थित थे. सम्मेलन में महिलाओं सहित हजारों शिवसैनिको की जोशपूर्ण उपस्थिति रही.
निंबालकर ने कहा कि वर्तमान केंद्र और राज्य सरकार लोकशाही विरोधी है. किंतु संघर्ष के इस दौर में शिवसैनिकों का उद्धव साहब के नेतृत्व पर भरोसा बना हुआ है. हमारा चुनाव चिन्ह तानाशाही ढंग से छिन लिया गया. मगर हम संघर्ष कर चुनाव सफलता प्राप्त करेंगे.
गुडधे का जोशपूर्ण संबोधन
अमरावती को शिवसेना का गढ बताते हुए सम्मेलन के आयोजक पराग गुडधे ने कहा कि यहां मौजूद सभी शिवसैनिक पदाधिकारी आखिरी सांस तक उद्धवजी के साथ है. उद्धव बालासाहब ठाकरे ही हमारा पक्ष हैैं, हमारा चुनाव चिन्ह है, हमारे नेता उद्धव ठाकरे ही है. हम शिवसेना को गत वैभव दिलाएंगे. शिवसैनिकों में जोश बराबर है. सभागार में जय भवानी, जय शिवाजी और अन्य जयघोष बार-बार होते रहे. जोशपूर्ण माहौल रहा.