अमरावतीमहाराष्ट्र

शहर सहित जिले में हर ओर एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम

राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अमरावती में ही साकार हुई अयोध्या, भगवामय हुआ माहौल

* शहर में जगह-जगह पर एक से बढकर एक धार्मिक आयोजनों की धूम, सर्वत्र दिखा जबर्दस्त उत्साह
* पूरा दिन रैली, भजन-कीर्तन व महाप्रसाद वितरण का चलता रहा दौर, राम धुन पर झूमे श्रद्धालु
अमरावती /दि.22– बीती रात से लेकर आज सुबह तक और फिर आज पूरा दिन अमरावती शहर सहित जिले में ‘एक ही नारा, एक ही नाम, जय श्रीराम’ वाली स्थिति बनी रही. साथ ही आज दोपहर जैसे ही अयोध्या स्थित रामजन्मभूमि मंदिर का लोकार्पण व रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई, वैसे ही रामभक्त श्रद्धालु का उत्साह अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया. इस समय जहां हर ओर राम नाम की गूंज सुनाई दी. वहीं दूसरी ओर शहर सहित जिले में जगह-जगह जमकर आतिशबाजी हुई. साथ ही साथ भजन-कीर्तन और महाप्रसाद वितरण का दौर भी शुरु हुआ, जो शाम तक चलता रहा. इसके अलावा शहर में जगह-जगह पर विशालकाय एलईडी स्क्रीन लगाकर अयोध्या चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया. जिसके चलते लग रहा था मानो अमरावती में ही अयोध्या साकार हो गई है.

आज अमरावती शहर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में दो आयोजन सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. जिसमें पहला कार्यक्रम भानखेड रोड स्थित हनुमान गढी में सांसद नवनीत राणा व विधायक रवि राणा द्वारा युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से आयोजित 11 लाख लड्डूओं से बने विशालकाय लड्डू का पूजन व वितरण रहा. साथ ही दूसरा आयोजन राजकमल चौक पर पूर्व पालकमंत्री जगदीश गुप्ता एवं मित्रमंडल द्वारा आयोजित 2 लाख लड्डूओं के वितरण वाला कार्यक्रम रहा. इन दोनों कार्यक्रमों की दखल स्थानीय व प्रादेशिक सहित राष्ट्रीय स्तर की मीडिया एवं न्यूज चैनलों द्वारा भी ली गई. इसके अलावा भी आज शहर सहित जिले मेें जगह-जगह पर लड्डू व राम खिचडी के वितरण के अनेकों कार्यक्रम आयोजित होते रहे. साथ ही साथ अमरावती सहित विदर्भ की कुलस्वामिनी कही जाती श्री अंबादेवी व श्री एकवीरा देवी के मंदिरों के साथ ही अमरावती शहर एवं जिले में स्थित सभी छोटे बडे मंदिरों में राम धुन की गूंज सुनाई दी और सभी मंदिरों में बीती रात से ही भजन-कीर्तन का दौर चलता रहा. जिनका आज दोपहर अयोध्या स्थित राममंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के समय समापन किया गया.

इसके अलावा कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में आज सुबह प्रभातफेरियों का आयोजन किया गया. साथ ही कई जगहों पर उत्साही युवाओं द्वारा बाइक रैलियों के आयोजन किये गये. इन प्रभातफेरियों और बाइक रैलियों में भगवा ध्वज लहराते हुए रामभक्तों द्वारा बडे उत्साह के साथ जय श्रीराम के नारे लगाये गये. जिसके चलते पूरा माहौल राममय हो गया था. इसके साथ ही शहर के सभी रिहायशी इलाकों में आज सुबह से काफी चहल पहल शुरु हो गई थी. जिसके तहत लोगों ने अपने घर आंगण सहित घर के सामने वाली सडक को झाडू लगाकर साफ करने के साथ ही पानी से धोकर एकदम साफ-सुथरा कर दिया था. तथा जगह-जगह पर आकर्षक रंगोलियां साकार की गई थी. जिसके तहत कई स्थानों पर रंगोली के जरिए जय श्रीराम लिखते हुए भगवान श्रीराम एवं राम जन्मभूमि मंदिर की आकर्षक छवि भी साकार की.

Related Articles

Back to top button