सिग्नल तोडने के प्रमाण व प्रवृत्ति में वृद्धि
येलो सिग्नल रहने के बावजूद बढाई जाती है वाहन की गति
* ट्रैफिक पुलिस की आंखों के सामने किया जाता है ‘सिग्नल जम्प’
अमरावती/दि.25 – शहर के प्रमुख चौक-चौराहों में ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी पर तैनात रहने के बावजूद भी उनकी आंखों के सामने यातायात संबंधी नियमों का उल्लंघन किया जाता है. साथ ही रेड सिग्नल रहने के बावजूद कई वाहन चालक सिग्नल जम्प करते है. विशेष तौर पर हरे सिग्नल के बाद येलो सिग्नल हो जाने पर भी फर्राटे से गति बढाकर वाहन आगे बढाए जाते है. लेकिन ऐसे मामलों में ट्रैफिक पुलिस द्बारा एक्क-दुक्का लोगों को ही रोककर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है.
उल्लेखनीय है कि, शहर के दर्जनों चौक-चौराहों में से पंचवटी चौक, इर्विन चौक, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, शेगांव नाका व राजकमल चौक इन पांच प्रमुख चौराहों पर ही सिग्नल शुरु है और लगभग सभी चौक-चौराहों पर वाहन चालकों द्बारा बिना वजह की जल्दबाजी दिखाते हुए ‘सिग्नल जम्प’ किया जाता है. इर्विन चौक में तो बेहद अफवादात्मक स्थिति में ही सिग्नल तोेडने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई हो पाती है. क्योंकि इर्विन चौराहें पर केवल एक ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी की तैनाती रहती है. जिसे अकेले को चारो ओर के यातायात को नियंत्रित करना होता है. ऐसे में यहां पर सबसे अधिक सिग्नल तोडने के मामले होते है. इसके आलावा अन्य चौक चौराहों पर ‘सिग्नल जम्प’ को लेकर लगभग यहीं स्थिति है.
विगत 6 माह के दौरान शहर यातायात पुलिस विभाग की पूर्व एवं पश्चिम शाखा ने 60 हजार से अधिक वाहन धारकों से करीब 73 लाख 69 हजार 750 रुपए का दंड वसूल किया. वहीं प्रवेश बंदी का उल्लंघन करने के मामले में 2649 वाहन धारकों को ई-चालान के जरिए दंड लगाया गया. इसके अलावा जनवरी से जून माह के दौरान सिग्नल तोडने वाले 847 वाहन चालकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई.
* कौन से माह में कितनी कार्रवाई व जुर्माना वसूल
महिना कार्रवाई दंड वसूल
अप्रैल 1,158 7,48,250
मई 11,772 8,34,150
जून 9,492 8,86,000
* 3 माह में 5,389 तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई
अप्रैल से जून तक तीन माह के दौरान तेज रफ्तार वाहन चलाने वाले 5,389 वाहन धारकों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की गई है.
* तीन माह में 25 लाख का दंड वसूल
अप्रैल सहित जून तक तीन माह के दौरान शहर पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहक धारकों से 24 लाख 68 हजार 400 रुपए का दंड वसूल किया है.
* नियमों का पालन करों, दंड व कार्रवाई से बचों
विगत 6 माह के दौरान यातायात पुलिस द्बारा 60 हजार से अधिक वाहन धारकों से 73.70 लाख रुपए का दंड वसूल किया गया. अनपेड चालान की रकम इससे काफी अधिक है. ऐसे में दंड की राशि व दंडात्मक कार्रवाई को देखते हुए कहा जा सकता है कि, आर्थिक जुर्माने से बचने हेतु यातायात नियमों का पालन करना ज्यादा बेहतर रास्ता है.
* इन चौराहों पर रफ्तार संभालना जरुरी
– इर्विन चौक
इर्विन चौराहे पर वाहन की गति मर्यादित रखना आवश्यक है. इस चौराहे पर कैम्प, मोर्शी रोड व उडानपुल की ओर से आने वाले वाहनों की काफी अधिक भिडभाड होती है. साथ ही इर्विन चौराहे पर ही जिला सामान्य अस्पताल भी स्थित है. ऐसे में यहां पर हमेशा ही एम्बुलेंस वाहनों की भी आवाजाही होती रहती है.
– पंचवटी चौक
पंचवटी चौराहे पर 5 रास्ते आकर मिलते है. इस परिसर में कई शैक्षणिक संस्थाएं रहने के चलते विद्यार्थियों की आवाजाही काफी अधिक रहती है. साथ ही यहां से नागपुर तथा परतवाडा व दर्यापुर की ओर आने-जाने वाले रास्तों की भी दिन भर आवाजाही चलती रहती है. जिसकी वजह से यह पूरा समय अच्छी खासी भिडभाड रहती है.
– गद्रे चौक
राजापेठ परिसर स्थित गद्रे चौक में यातायात पुलिस कभी कभार ही दिखाई देती है. राजापेठ रेल्वे अंडर ब्रीज से गद्रे चौक की ओर वाहनों की आवाजाही काफी तेज रफ्तार ढंग से होती रहती है. वहीं यहां से राजकमल व बडनेरा रोड की ओर आने-जाने वाली रास्तों की भी हमेशा आवाजाही चलती है. इसके अलावा गद्रे चौक पर ही राज्य परिवहन निगम का बसस्थानक है. जहां से अकोला व यवतमाल की ओर जाने वाली बसे छूटती है. ऐसे में इस चौराहे पर वाहनों की गति का नियंत्रित रहना बेहद जरुरी है.
*************