फिर बढा रहा पॉजीटिविटी का प्रमाण
कुल टेस्टिंग में से लगभग 30 प्रतिशत की रिपोर्ट आ रही पॉजीटीव
-
दस दिनों से लगातार बढ रहा है पॉजीटीविटी का ग्राफ
-
ग्रामीण इलाकों में हालात हो चले है विस्फोटक
अमरावती/दि.7 – जिले में जहां एक ओर कोविड महामारी का संक्रमण बडी तेजी के साथ फैल रहा है, वहीं दूसरी ओर टेस्टिंग का प्रमाण कम हो गया है. लेकिन इस समय रोजाना जितने मरीजोें की कोविड टेस्ट की जा रही है, उसमें से पॉजीटीव पाये जानेवाले मरीजों का प्रमाण लगातार बढ रहा है. साथ ही विगत दस दिनों से पॉजीटीवीटी रेट का ग्राफ भी लगातार बढता जा रहा है. इस समय रोजाना की जानेवाली कोविड टेस्टिंग में से औसतन 26 प्रतिशत टेस्ट की रिपोर्ट पॉजीटीव आ रही है. वहीं विगत बुधवार 5 मई को 32 प्रतिशत पॉजीटीवीटी रेट रहा. ऐसे में पूरी संभावना है कि, अब एक बार फिर जिलाधीश कार्यालय द्वारा बेहद कडे प्रतिबंध लगाये जा सकते है.
बता दें कि, जिले में विगत फरवरी माह से कोविड महामारी के संक्रमण का दूसरा दौर शुरू हुआ. उस समय मनपा क्षेत्र में मरीज पाये जाने का प्रमाण काफी अधिक था. वहीं मार्च माह के अंत में शहरी क्षेत्र में प्रमाण कम हुआ और ग्रामीण क्षेत्र में पॉजीटीव मरीजों की संख्या बढने लगी. इस समय वरूड, मोर्शी, अचलपुर, अंजनगांव सूर्जी, धारणी, तिवसा, चांदूर रेलवे व धामणगांव रेलवे जैसी तहसीलें कोविड संक्रमण के लिहाज से हॉटस्पॉट बन गयी है. ऐसे में जिलाधीश के आदेश पर इन तहसीलों में कुल 110 गांवों को सील कर दिया गया है.
इस संदर्भ में जिलाधीश कार्यालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी जानकारी के मुताबिक चिखलदरा तहसील में चिखलदरा, चुरणी, डोमा, काटकुंभ, खंडूखेडा, चिखली, सेमाडोह व हतरू, नांदगांव खंडेश्वर तहसील में मोखड व गौरखेडा, तिवसा तहसील में वणी, सातरगांव, वाठोडा, कुर्हा, मोझरी, गुरूदेव नगर व सुरवाडी, अंजनगांव सुर्जी तहसील में चिंचोना, चौसाला, विहीगांव, कारला व कुंभारगांव, भातकुली तहसील में कवठा बहाले, जावरा, कानफोडी व भातकुली, दर्यापुर तहसील में दर्यापुर शहर के शिवाजी नगर व साईनगर सहित चंडिकापुर, चांदूर बाजार तहसील में ब्राह्मणवाडा थडी, सिरजगांव, करजगांव व प्रल्हादपूर, चांदूर रेल्वे तहसील में मुंडगांव, सातेफल, बागापूर, कलमगांव व कलमजापूर, अमरावती तहसील में वलगांव, अंजनगांव बारी, नांदगांव पेठ, गजानन टाउनशिप, पिंपरी यादगीरे व डवरगांव तथा धामणगांव रेलवे तहसील में हिरपूर, चिंचोली, सोनगांव खर्डा, आजनगांव, पांडे ले-आउट, जुना धामणगांव, कलासी, अंजनवती व सुलतानपूर को कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है.
मोर्शी व धारणी में सर्वाधिक गांव हॉटस्पॉट
मोर्शी तहसील के चिखलसावंगी, खानापूर, पींपलखुटा, आष्टगांव, दहसूर, हिवरखेड, पार्डी, मायवाडी, पाला, दापोरी, डोंगरयावली, खेपडा, रिध्दपूर, खेड, तरोडा, नेरपिंगलाई, शिरूर व दाभेरी तथा धारणी तहसील में हरिसाल, साद्राबाडी, बिबामल, कुसुमकोट, झिल्पी, रोणेगांव, सावलीखेडा, बेडापूर, चाकर्दा, दिया व हरिहरनगर आदि गांवों को कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया.
वरूड व अचलपूर में भी हालात चिंताजनक
अचलपुर तहसील में कांडली, देवमाली, नारायणपूर, आरेगांव, गौरखेडा, कुंभी, रविनगर, सावलीधतुरा व हनवतखेडा तथा वरूड तहसील में टेंभुरखेडा, जरूड, वाठोडा, शेंदूरजनाघाट, पुसला, राजूरा बाजार, बेनोडा, लोणी, आमनेर, सुरली, आमडापूर व ढगा इन गांवों को कंटेनमेंट झोन घोषित किया गया है.
मई माह में पॉजीटीविटी रेट
दिनांक टेस्ट मरीज प्रतिशत
1 मई 3,693 980 26.53
2 मई 3,609 804 22.27
3 मई 3,404 903 26.52
4 मई 4,023 1,123 27.91
5 मई 3,704 1,167 31.51
6 मई 4,305 1,189 27.61