मोर्शी में दिव्यांगों के लिए ईवीएम प्रात्यक्षिक कार्यशाला
मतदान संबंधि विस्तृत मार्गदर्शन किया
मोर्शी/दि.8–पंचायत समिती मोर्शी व्दारा आयोजित मतदान जनजागृती कार्यक्रम को प्रतिसाद मिल रहा है. हाल ही में पंचायत समिति सभागृह में दिव्यांगों के लिए ईवीएम प्रात्यक्षिक तहसील स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई थी. सहायक नोडल अधिकारी पंकज मुदगल, निरज तिवारी, गटविकास अधिकारी उज्वला ढोले, प्रशासन अधिकारी समीर चौधरी, विस्तार अधिकारी सुधाकर भिवगडे, दिव्यांग विकास महासंघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख, इंगले, विजय चिंचमलातपुरे, पारडे, गजानन चौधरी इस समय प्रमखता से उपस्थित थे. दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहने वाले सुविधा जैसे कि, रॅम्प, व्हीलचेअर, सीधे मतदान, अंध दिव्यांगों के लिए ब्रेललिपी द्वारा मतदान, अल्पदृष्टी के लिए सनग्लास की व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत मार्गदर्शन उपस्थित अधिकारियों ने किया तथा डेमो दिखाया. मूकबधिर दिव्यांगों के लिए द्विभाषिक पद्धति से मार्गदर्शन किया गया. कार्यशाला को सफल बनाने के लिए प्रफुल्ल पलसकर, फारुक, चेतन पाटील, रमेश गाडगे, बुद्धिमान नागदिवे, श्रीराम आदि ने सहयोग किया. कार्यशाला में तहसील के दिव्यांग बंधु व बहनें उपस्थित थी.