अमरावतीमुख्य समाचार

कल से 8 विधानसभा क्षेत्र में ईवीएम की शंका का निराकरण

चुनाव आयोग ने शुरू की आम चुनाव की तैयारी

* 160 अधिकारी, 2 वैन और 48 इवीएम
अमरावती/ दि. 9 – आम चुनाव की आयोग द्बारा मतदाता सूची अद्यतन करने के साथ तैयारी आरंभ हो गई है.े इसी के साथ इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन इवीएम को लेकर शंका, आशंका का निवारण जिलाधीश और जिला चुनाव अधिकारी सौरभ कटियार के मार्गदर्शन में कल 10 दिसंबर से होने जा रहा है. जिले के सभी 8 विधानसभा क्षेत्र में अगले दो माह में अधिकारी और कर्मचारी घुमेंगे. मतदान के लिए जनजागृति भी करेंगे.
प्रत्येक क्षेत्र में 20 अफसर
जिला चुनाव अधिकारी ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20-20 अधिकारी के हिसाब से 160 अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. आयोग चाहता है कि इवीएम पर कोई भी अंगुली न उठाने पाए. सभी नागरिक, राजकीय पार्टियों के प्रतिनिधि सभी की आशंका का निराकरण करने कहा गया है.े इवीएम एवं वीवीपैट मशीनों का डेमो कर बताया जायेगा, ऐसी जानकारी उपजिला चुनाव अधिकारी शिवाजी शिंदे ने दी.
हर चरण पर प्रतिनिधि
शिंदे के अनुसार सभी राजकीय दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम व वीवीपैट की प्रत्येक गतिविधि के चरण पर आमंत्रित किया गया है. प्राथमिक जांच, उन्हें मिलाना, सामान्य लोगों के वोट और वीवीपैट के मतदान की एक समान चिठ्ठियों की जानकारी दी जायेगी. इन मशीनों का यातायात की वीडियोग्राफी होगी. एक-एक मशीन की नंबर की जानकारी दलों को दी जायेगी. लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार फाइनल होने पर उनके प्रतिनिधि भी इन नंबरों की चाहे तो पुष्टि कर सकेंगे.
प्रत्येक क्षेत्र में दो वैन, 6 मशीन
ईवीएम, वीवीपैट का प्रात्यक्षिक दिखाया जायेगा. हर एक विधानसभाा निर्वाचन क्षेत्र में दो वैन द्बारा जागरूकता की जा रही है. एक वैन में दो और प्रैक्टीकल के लिए एक ऐसी 3 मशीन दी जा रही है. उनके साथ पुलिस बंदोबस्त तैनात रहेगा. मशीने उपविभागीय अधिकारी के स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी. आगामी 29 फरवरी तक यह अभियान चलाया जाने की जानकारी शिंदे ने दी.

Related Articles

Back to top button