मेरी हार के लिए ईवीएम जिम्मेदार
चुनाव में पराजीत बच्चू कडू ने दी उद्विग्न प्रतिक्रिया
* पूरे निर्वाचन क्षेत्र में हुए मतदान के आंकडों की कर रहे समीक्षा
* आंकडों के मेल के बाद तय करेंगे अपनी भूमिका
अमरावती /दि.27- आज दुनिया भर के कई देशों में बैलेट पेपर पर चुनाव करवाये जाते है, तो भारत में बैलेट पेपर पर चुनाव करवाने को लेकर कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को लेकर काफी संदेश है और कई स्थानों से ईवीएम के बारे में कई तरह की गडबडियां भी सामने आ चुकी है. खुद अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र के कई मतदाताओं का कहना है कि, उन्होंने प्रहार प्रत्याशी के पक्ष में बैट चुनावी चिन्ह को ही अपना वोट दिया था. लेकिन उनके वोट ईवीएम पर दिखाई नहीं दे रहे. जिसका सीधा मतलब है कि, अचलपुर निर्वाचन क्षेत्र में हमारी हार के लिए ईवीएम जिम्मेदार है. इस आशय का प्रतिपादन 4 बार अचलपुर के विधायक रह चुके और इस बार के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले प्रहार पार्टी के मुखिया बच्चू कडू द्वारा किया गया.
अपनी हार को लेकर बेहद संतप्त प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि, इस बार के चुनाव में जाति व धर्म के आधार पर किये गये प्रचार का काफी महत्व रहा. साथ ही लाडली बहन योजना ने भी कुछ प्रमाण में चुनाव पर प्रभाव डाला. जिसके चलते उनके निर्वाचन क्षेत्र में राजनीति जीत गई और सेवा हार गई. बच्चू कडू के मुताबिक उनके निर्वाचन क्षेऋ के 4 से 5 गांवों के लोगों ने उन्हें बताया कि, उन गांवों के सभी लोगों ने प्रहार पार्टी की बैट निशानी को ही अपना वोट दिया और विविपैट मशीन पर दिखी चिठ्ठी में भी बैट की निशानी ही दिखाई दी. लेकिन मतगणना के समय संबंधित मतदान केंद्र के वोटोें में उनेक उतने वोट दिखाई नहीं दिये. ऐसे में ईवीएम को लेकर संदेह पैदा होना पूरी तरह से स्वाभाविक है.
पूर्व मंत्री बच्चू कडू का यह भी कहना रहा कि, उन्होंने आज अपने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है. जिसमें निर्वाचन क्षेत्र के सभी बूथ कार्यकर्ताओं सहित मतदान केंद्र पर भेजे गये कार्यकर्ता भी शमिल होंगे. इस बैठक में प्रत्येक मतदान केंद्रानुसार हुए मतदान की आंकडेवारी ली जाएगी और प्रहार तथा अन्य दलों के उम्मीदवारों को मिले वोटों का अध्ययन किया जाएगा. जिसके बाद जहां पर मतदान कम हुआ है और प्रहार पार्टी को कम वोट मिले है. वां के मतदाताओं से मिलकर कुछ जानकारियां हासिल की जाएगी और फिर अपनी भूमिका तय की जाएगी.