लोकशाही भवन में जारी है ‘ईवीएम’ पैकिंग व सिलिंग का काम
पुलिस का भी है परिसर में तगडा बंदोबस्त
* चारो तरफ सीसीटीवी कैमरे की नजर
अमरावती/दि. 24 – अमरावती लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होनेवाले है. जिले से 2672 मतदान केंद्रो पर यह मतदान होनेवाला है. इस मतदान के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीन पहले ही कर्नाटक राज्य से यहां पहुंच चुकी है. विद्यापीठ रोड स्थित लोकशाही भवन में पुलिस के कडे पहरे में इस ईवीएम मशीन की पैकिंग व सिलिंग का काम वर्तमान में जारी है.
विद्यापीठ रोड पर पशुवैद्यकीय कार्यालय परिसर के भीतर भव्य लोकशाही भवन का निर्माण किया गया है. इस बार अमरावती संसदीय क्षेत्र की मतगणना भी इसी स्थल पर होनेवाली है. इस भवन की तरफ जाने के लिए विशेष रुप से फोर लेन सडक का निर्माण किया जा रहा है. इसका निर्माणकार्य युद्धस्तर पर जारी है. लोकशाही भवन में ईवीएम व वीवीपैट रखे गए है. इन सभी ईवीएम मशीनों की पैकींग व सिलिंग का काम अधिकारियों की देखरेख में शुरु हो गया है. यहां पर करीबन 30 से 40 अधिकारी व कर्मचारियों का दल इस काम में जुटा हुआ है. अभी चुनाव को एक माह शेष है. पेटियों में सिलिंग व पैकिंग के बाद इन्हें निश्चित समयानुसार विधानसभा क्षेत्रनिहाय तथा बुथनिहाय रवाना किया जाएगा. जिले में कुल 2672 मतदान केंद्र है. इन सभी मतदान केंद्रो पर यह ईवीएम व वीवीपैट मशीने पहुंचनेवाली है. ‘अमरावती मंडल’ ने जब लोकशाही भवन का जायजा किया तब शनिवार 23 मार्च को अवकाश का दिन रहने के बावजूद यहां पर काम जारी था. लोकशाही भवन के प्रवेशद्वार से ही पुलिस तैनात थी. प्रवेशद्वार के बाजू से भीतर जाने पर अंदर के हॉल में ईवीएम व वीवीपैट की पेटियां रखी हुई थी. वहीं सभागृह के बाहर पुलिस का टैंट लगा हुआ था, जहां पुलिस तैनात थी. साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए थे. भीतर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं थी. यहां तैनात अधिकारी ने बताया कि, वर्तमान में ईवीएम मशीन की पैकिंग व सिलिंग का काम जारी है. यह पूरा होने के बाद 26 अप्रैल को होनेवाले मतदान के एक दिन पूर्व इन सभी मशीनों को जिले के 6 विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रो पर पहुंचाया जाएगा.