अमरावती

ईवीएम-वीवीपैट जनजागृति अभियान का शुभारंभ

जिलाधिकारी बुवनेश्वरी एस. ने वाहन को दिखाई हरी झंडी

वाशिम/दि.15– जिलाधिकारी तथा जिला चुनाव अधिकारी बुवनेश्वरी एस. के हाथों 14 दिसंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में ईवीएम व वीवीपैट जनजागृति अभियान का शुभारंभ एलईडी वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया. इस समय निवासी उपजिलाधिकारी विश्वनाथ घुगे, उपजिला चुनाव अधिकारी कैलाश देवरे, सूचना व विज्ञान अधिकारी सागर हवालदार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शाहू भगत, नायब तहसीलदार सतीश काले, जिलाधिकारी के सहायक धर्मराज चव्हाण, तकनीकी सहायक अजय बंडे सहित अन्य कर्मचारी इस समय उपस्थित थे. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव के तहत मतदाताओं में ईवीएम व वीवीपैट मशीन की पारदर्शिता के बारे में जनजागृति करने के साथ ही मतदान में मतदाताओं का प्रतिशत बढाने के लिये गांव-गांव में जाकर 20 जनवरी 2024 तक एलईडी वाहन व्दारा जनजागृति की जाने वाली है. सुबह 9 से शाम 5 बजे तक प्रत्येक गांकव में जाकर ईवीएम व वीवीपैट मशीन के तज्ञों व्दारा यह जनजागृति कर मतदाताओं के प्रश्न, शंकाओं को सुलझाया जायेगा.

Related Articles

Back to top button