कल रात में ही स्ट्राँग रुम में पहुंचा दी गई थी इवीएम
गोपाल नगर में इवीएम भगाकर ले जाने का मामला!
* गलत फहमी के चलते हुआ हंगामा – जिलाधीश का खुलासा
अमरावती/दि.21 – बीती रात बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत गोपाल नगर परिसर स्थित राजीव गांधी स्कूल के मतदान केंद्र पर इवीएम मशीनों को मतदान कर्मियों द्वारा दुपहिया वाहन पर रखकर ले जाने की खबर के चलते अच्छा खासा हंगामा मचा था और देखते ही देखते यह खबर बडी तेजी से फैली थी. जिसे लेकर जिले के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश सौरभ कटियार ने बीती रात ही स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया कि, एक्त मतदान केंद्र की सभी इवीएम मशीनों को बीती रात ही कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकशाही भवन में बने स्ट्राँग रुम में पहुंचा दिया गया है. साथ ही सभी इवीएम मशीनें पूरी तरह से सुरक्षित है. साथ ही जिलाधीश सौरभ कटियार ने यह भी स्पष्ट किया कि, बीती रात गोपाल नगर परिसरवासियों को हुई एक गलतफहमी के चलते यह पूरा हंगामा मचा था.
बता दें कि, गत रोज जिले के आठों निर्वाचन क्षेत्रों में हर ओर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई, लेकिन मतदान के अंतिम चरण में बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत राजीव गांधी स्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र से दो इवीएम मशीनों को दुपहिया वाहन पर रखकर ले जाये जाने की खबर सामने आते ही अच्छा खासा हंगामा मच गया. साथ ही इसकी जानकारी मिलते ही मतदान केंद्र पर निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय व प्रीति बंड के भी अपने-अपने समर्थकों के साथ पहुंच जाने के चलते स्थिति काफी हद तक होहल्ले वाली हो गई तथा देखते ही देखते काफी हद तक तनाव भी बढ गया. जिसके बारे में पता चलते ही शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे भी तुरंत अपने दल-बल सहित उक्त मतदान केंद्र पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने दोनों निर्दलीय प्रत्याशियों सहित संतप्त लोगों को समझा बुझाकर शांत किया. इस समय तक निवासी उपजिलाधीश व अमरावती विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन निर्णय अधिकारी अनिल भटकर भी मौके पर पहुंच चुके थे. जिन्होंने हालात की जानकारी लेते हुए बताया कि, इवीएम मशीनों को बाइक पर ले जाने से संबंधित खबरें पूरी तरह से निराधार है और संबंधित मतदान केंद्र की सभी इवीएम मशीनें मतदान कर्मियों के कब्जे में पूरी तरह से सुरक्षित है. ऐसे में इवीएम मशीनों को लेकर बेवजह हंगामा कुछ लोगों द्वारा मचाया गया.
इस बारे में जानकारी के मुताबिक यह घटना बीती शाम 7.30 बजे के आसपास घटित हुई. जिसे लेकर कुछ लोगों का कहना रहा कि, गोपाल नगर परिसर स्थित राजीव गांधी स्कूल के पांच कमरों में मतदान कक्ष बनाये गये थे. जिसमें से 4 कमरों में लगाई गई इवीएम मशीनों को मतदान का समय समाप्त होने के बाद रवाना कर दिया गया था. वहीं पांचवें कमरें में लगाई गई दो इवीएम मशीनों को मतदान कर्मचारी मोटर साइकिल पर रखकर ले जा रहे थे. जिन्हें देखते ही परिसरवासियों को संदेह हुआ कि, संभवता: इन दो इवीएम मशीनों को लूट लिया गया है और इन्हें चोरी-छिपे कही अन्यत्र ले जाया जा रहा है. ऐसे में जब स्थानीय लोगों में संबंधित मतदान कर्मियों से इस बारे में पूछताछ की, तो दोनों पक्षों के बीच शाब्दीक तनातनी हो गई और विवाद बढते ही संबंधित कर्मचारी मतदान केंद्र में वापिस घूस गये. जिसके चलते बाहर खडे लोगों ने और भी हंगामा करना शुरु कर दिया. साथ ही इस दौरान बाइक पर इवीएम लेकर भागने का प्रयास होने की खबर बडी तेजी के साथ पूरे परिसर में फैल गई और देखते ही देखते मतदान केंद्र के सामने हजारों लोगों की भीड जमा हो गई. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही जहां एक ओर डीसीपी गणेश शिंदे अपने दल बल सहित घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं लगातार बढते तनाव को देखते हुए एसआरपीएफ व सीआरपीएफ के जवानों की भी मौके पर तैनाती की गई. साथ ही साथ इस पूरे मामले से अवगत होते ही बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रहने वाले प्रीति बंड व तुषार भारतीय भी घटनास्थल पर अपने समर्थकों सहित पहुंच चुके थे. जिनमें प्रीति बंड के सैकडों समर्थकों का समावेश था. जिनके द्वारा किये गये होहल्ले की वजह से परिसर में वातावरण काफी हद तक गरमा गया था.
इसी बीच इस मामले की सूचना मिलने पर बडनेरा निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी सहित निवासी उपजिलाधीश व अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव निर्णय अधिकारी अनिल भटकर सहित निर्वाचन विभाग के अन्य कुछ अधिकारी भी इस मतदान केंद्र पर पहुंचे. जिसके बाद दोनों इवीएम मशीनों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरु की गई. हालांकि इसके बावजूद रात करीब 12.30 बजे तक यहां पर तनाव वाली स्थिति बनी हुई थी. इसी बीच निर्दलीय प्रत्याशी तुषार भारतीय व प्रीति बंड ने इवीएम मशीनों को दुपहिया पर ले जाने का प्रयास करने वाले कर्मचारियों को तुरंत निलंबित किये जाने की मांग उठाई.
इस पूरे मामले को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधीश सौरभ कटियार द्वारा अपनी ओर से स्पष्टीकरण जारी करते हुए बताया गया कि, सभी मतदान केंद्रों की सभी इवीएम पूरी तरह से सुरक्षित है और राजीव गांधी स्कूल में बने मतदान केंद्र की इवीएम के साथ भी किसी तरह की कोई छेडछाड नहीं हुई है. जिला प्रशासन ने उस खबर का भी खंडन किया. जिसमें कहा गया कि, उक्त मतदान केंद्र पर एसटी बस को ले जाना संभव नहीं था. ऐसे में कुछ दूरी पर खडी एसटी बस तक पहुंचाने हेतु उन दो इवीएम मशीनों को मतदान कर्मियों द्वारा दुपहिया पर रखकर ले जाया जा रहा था. इस खबर को पूरी तरह से निराधार बताते हुए जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि, राजीव गांधी स्कूल से किसी भी इवीएम मशीन को किसी कर्मचारी द्वारा बाइक पर रखकर ले जाने का कोई प्रयास नहीं किया गया. बल्कि मतदान निपट जाने के चलते सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के सामने इवीएम मशीनों को क्रमांक निहाय सील करते हुए सभी नियमों व निर्देशों का पालन कर निर्वाचन विभाग के वाहन तक पहुंचाया जा रहा था, तभी कुछ लोगों द्वारा बेसिर पैर की खबर उडा दी गई. जिसमें कोई तथ्य भी नहीं था.