* एनटी की शिकायत पर संचालक रताले नामजद
अमरावती/दि.12- भातकुली के हातुर्णा के सेतु केंद्र संचालक पर सरकार व्दारा तय शुल्क से अधिक पैसे लेकर जाली ईवीएस प्रमाणपत्र देने के मामले में अपराध दर्ज किया गया है. इसे बडा मामला बताया जा रहा है. इस सेतु केंद्र से 200 रूपए में ईवीएस का प्रमाणपत्र सहज मिल रहा था. ईवीएस को सरकारी सुविधा, विशेषकर शुल्क में रियायत होने से यह बडा घपला उजागर होने का भी दावा किया जा रहा है.
बडनेरा पुलिस ने नायब तहसीलदार चंद्रकांत रताले की शिकायत पर आरोपी श्रीकृष्ण रामदास रताले (39) हातुर्णा पर दफा 420, 471 के तहत अपराध दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार आरोपी श्रीकृष्ण ने अनिकेत गजान नानोटे को ईवीएस प्रमाणपत्र बनाकर दिया था. जो जांच में जाली पाया गया. आरोपी श्रीकृष्ण ने तहसीलदार के सामने पूछताछ करने पर प्रमाणपत्र बनावटी होने की बात कबूल की. नानोटे ने शिकायत दी थी कि सरकार व्दारा प्रमाणपत्र के लिए 33 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया था. जबकि आरोपी सेतु केंद्र संचालक श्रीकृष्ण ने 200 रुपए ेवसूले. पुलिस आगे जांच कर रही है.