अमरावतीमुख्य समाचार

पूर्व प्रेमी ने अमेरीका से महिला का दुष्कर्म वाला पति को भेजा वीडियो

बदनामी करने के उद्देश्य से रिश्तेदारों की आयडी पर किया वायरल

* फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज

अमरावती/ दि.12 – शहर के प्रभा कॉलोनी में रहने वाली पीडित महिला ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में अमेरिका के टेक्सास शहर में रहने वाले राज धोंडे पर जबरन दुष्कर्म कर बदनामी करने के उद्देश्य से तस्वीरें और वीडियो रिश्तेदारों में वायरल करने का आरोप लगाया है.
पीडिता ने अपनी शिकायत में बताया कि, जब वह अमरावती में पढती थी तब उसकी पहचान शहर के अंबर अपार्टमेंट में रहने वाले व हाल की घडी में अमेरिका के टेक्सास शहर निवासी राज धोंडे के साथ दोस्ती हुई थी. दोस्ती का रुपांतर प्रेम संबंधों में हुआ. इसके बाद मिलना जुलना जारी रहा. साल 2013 में राज धोंडे ने स्नातक की पढाई पूरी करने के बाद वह अपने पिता के साथ अमेरिका में नौकरी के लिए गया. अक्तूबर 2015 में वह अमरावती लौटा. इस बीच राज धोंडे ने मुलाकात कर शादी करने की बात कही, लेकिन राज धोंडे के अट्टाहास व जबर्दस्ती करने के स्वभाव को देखते हुए शादी से मना कर दिया, लेकिन फिर भी उसके साथ दोस्ती बरकरार रखी. इस बीच दोस्ती की आड में राज धोंडे ने एक किराये के कमरे में ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध प्रस्तापित किये. इस समय आरोपी ने मोबाइल पर शारीरिक संबंध प्रस्तापित करने की तस्वीरें लेने और वीडियो भी शूट किया था. जब वह अमेरिका से लौटा तो उसने फिर से उसे घर बुलाकर मोबाइल लेकर संपूर्ण डेटा अपने मोबाइल में ट्रान्सफर करवा लिया. इसके बाद उसने निजी फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फिर एक किराये के रुम पर ले गया. इस रुम में कैमरा ऑन कर जबरन शारीरिक संबंध प्रस्तापित करने का वीडियो शूट किया. जिसके बाद दोनों के बीच जमकर झगडा हुआ और ब्रेकअप हो गया. इसके बाद साल 2015 राज धोंडे अमेरिका चला गया. साल 2016 में फेसबुक आयडी तैयार कर पीडिता की बहन को तस्वीरें भेजी गई. बीते 2 जुलाई को आरोपी ने फेसबुक पर पीडिता के नाम का जी-मेल का फेंक अकाउंट तैयार किया. इसके बाद इस फेंक अकाउंट के माध्यम से पीडिता की निजी तस्वीरें और राज धोंडे के साथ प्रस्तापित किये गए शारीरिक संबंधों की तस्वीरें पीडिता के रिश्तेदार व दोस्तों को भेजकर बदनामी की. इस संबंध में पीडिता ने सबसे पहले पुणे के सायबर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. हालांकि इससे पहले ही आरोपी ने अकाउंट को डिलीट कर दिया. जिसके चलते यूआरएल आयडी नहीं मिल पायी. राज धोंडे ने उसका पीछा कर तथा बदनामी करने के उद्देश्य से पीडिता के पति के ई-मेल आयडी पर फेंक आयडी की लिंक 17 अक्तूबर की सुबह 6.30 बजे के करीब भेजी. पीडिता के पति ने जैेसे ही लिंक ओपन करते ही वह ड्राप बॉक्स में ओपन हुई. जिसके बाद उसमें निजी फोटो के अलावा राज धोंडे के साथ शारीरिक संबंध प्रस्तापित करने वाला वीडियो दिखाई दिया. यह वीडियो राज धोंडे ने जबरन शूट किया था और उसके पास ही रखा था.आरोपी ने ही वीडियो की लिंक पीडिता की सहेली, महिला व अन्य दोस्तों के मेल पर भेजे जाने की बात पता चली. बदनामी करने के उद्देश्य से यह तस्वीरे और वीडियो वायरल करने की शिकायत पुणे के सायबर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन घटना अमरावती की होने से मामला फ्रेजरपुरा थाने में वर्ग किया गया. 11 नवंबर को फ्रेजरपुरा पुलिस ने ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन शिकायत प्राप्त होते ही आरोपी राज धोंडे के खिलाफ धारा 376, 354 (ड), 500, 506, 509, उपधारा 67(ए), 66 (सी) के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच फ्रेजरपुरा पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button