दारापुर/ दि. 3- श्री दादासाहब गवई चेरिटेबल ट्रस्ट द्बारा संचालित डॉ. कमल गवई इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी यहां कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना पथक द्बारा पूर्व सैनिको के सत्कार समारोह का आयोजन 26 जुलाई को किया गया था. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.टी. वरघट, रामकृष्ण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यशवंत हरणे, प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित थे. प्रमुख अतिथियों के हस्ते स्मृतिशेष दादासाहेब गवई व डॉ. बाबासाहब आंबेडकर तथा संत गाडगेबाबा की प्रतिमा का पूजन कर समारोह की शुरूआत की गई.
संस्था द्बारा सभी उपस्थित मान्यवरों का स्वागत किया गया. उसके पश्चात पूर्व सैनिक क्रमश: लक्ष्मणराव गुडधे, मुजाहिद खां. पठान, नाजुकराव इंगले, विशाल वर्धे, पवन शेवतकर का प्राचार्य डॉ. एस. टी. वरघट, डॉ. यशवंत हरणे, डॉ. एन.एस. घोटकर, डॉ. भारती शेटे, प्रा. ए. एन. कौसल, प्रा. अतुल चिंचमलातपुरे, प्रा. एन.वी. राउत का शाल श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया गया.
सभी उपस्थित मान्यवरों ने कारगिल विजय दिवस पर मार्गदर्शन कर अपने विचार व्यक्त किए. पूर्व सैनिक विशाल वर्धे व पवन शेवतकर ने कारगिल युध्द का अनुभव सांझा कर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. समारोह में प्रास्ताविक रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष यावले ने रखा व आभार प्रा. मनीष बिजवे ने माना. इस समय सभी विभाग प्रमुख व शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.