
अमरावती -दि.20 स्थानीय गजानन टाउनशीप कठोरा स्थित मालु नगर व महालक्ष्मी नगर के नागरिकों द्बारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शूरवीरों का अभिवादन किया गया. साथ ही डॉ. चंदनसिंह राजपुत के निवस स्थान पर पूर्व सैनिकों का सत्कार किया गया.
सत्कार समारोह में पूर्व सैनिक देविदास तायडे, भागवत सर, पुलिस कर्मी अनिल गलगुंडे, विदर्भ अवार्ड विनर्स वेलफेअर एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष अशोकराव हांडे, उपाध्यक्ष डॉ. चंदनसिंह राजपुत, मोलके साहेब, राठी साहेब, चापलेकर उपस्थित थे. कार्यक्रम अंतर्गत पूर्व सैनिकों का शाल, श्रीफल व पुष्प प्रदान कर सत्कार किया गया. कार्यक्रम का प्रास्ताविक नवलकर ने रखा तथा संचालन डॉ. चंदनसिंह राजपुत ने किया व आभार चाफलेकर ने माना. इस अवसर पर परिसर के नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे