अमरावतीमहाराष्ट्र

ट्रैवल्स दुर्घटना में पूर्व सैनिक की मौत

गंभीर पति नागपुर तथा पत्नी अमरावती के अस्पताल में किए रेफर

पथ्रोट/दि. 3– जय जगदंबा ट्रैवल्स बस ने गुरुवार 1 अगस्त की शाम 6.30 बजे के दौरान परसापुर के बस स्टैंड पर 4 मोटर साईकिल को उडा दिया था. इस हादसे में गंभीर रुप से घायल पूर्व सैनिक की रात को मृत्यु हो गई. अन्य गंभीर पति-पत्नी को उपचार के लिए अमरावती और नागपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक दुर्घटना में मृत पूर्व सैनिका का नाम परसापुर निवासी रामदास बोंदराजी वर्धे (76) है. टेंब्रूसोंडा निवासी दिनेश भुसूम को नागपुर तथा उसकी पत्नी ज्योति भुसूम को अमरावती रेफर किया गया है. एमएच 30-बीबी-6351 क्रमांक की जय जगदंबा स्लीपर कोच ट्रैवल्स अमरावती से पुणे जा रही थी तब पथ्रोट थाना क्षेत्र के परसापुर गांव का बस स्टैंड पार करते समय खाजमानगर गांव की दिशा से आनेवाले एक दुपहिया को बचाने के प्रयास में चालक गजानन मेशकर (32) ने ब्रेक दबाए. तब ट्रैवल्स का संतुलन बिगड गया और सडक किनारे खडी 4 दुपहिया को ट्रैवल्स ने उडा दिया. पुलिस ने चालक और बस को कब्जे में ले लिया है.

Back to top button