अमरावती
पूर्व सैनिक विशाल ढोक ने किया प्लाज्मा दान

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – गत रोज दिव्ययोग साधना ट्रस्ट द्वारा स्व. मंगलजीभाई पोपट की स्मृति में आयोजीत रक्तदान व प्लाज्मा दान शिविर में शहर के सुप्रसिध्द समाजसेवी व एक्स सर्विस मैन विशाल ढोक ने अपने ब्लड ग्रुप से मैच करनेवाले दो कोरोना संक्रमितों की जान बचाने हेतु अपना प्लाज्मा दान किया. इस समय दिव्य योग साधना ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सुमीत कलंत्री, पंजाबराव ब्लड बैंक के डॉ. ऋतुज वायल, विजय दशत्र, शफी शेख, प्रज्ञा दिवे, साहेबराव अलम्बादे, रक्तदान समिती के महेंद्र भूतडा, श्याम शर्मा, शैलेश चौरसिया, सिमेश श्रॉफ आदि उपस्थित थे.