अमरावतीमहाराष्ट्र

अकालग्रस्त क्षेत्रों में कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क माफ

 ऑनलाइन पद्धति से होगी परीक्षा शुल्क की प्रतिपूर्ति

पुणे/दि.26– राज्य के अकाल सदृश्य परीस्थिति को देखते हुए राज्य शिक्षा मंडल द्वारा अकालग्रस्त क्षेत्र से वास्ता रखने वाले कक्षा 10 वीं व कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क माफ करने का निर्णय लिया है. जिसके चलते अब कक्षा 10 वीं व 12 वीं के नियमित विद्यार्थियों को इस हेतु पात्र रहने की आवश्यक जानकारी सहित अपने व अपने अभिभावक के आधार संलग्नित बैंक खाते की जानकारी के साथ अपनी शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय से संपर्क साधना होगा. जिसके उपरान्त शुल्क माफी हेतु पात्र रहने वाले विद्यार्थियों को ऑनलाइन पद्धति से शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राज्य शिक्षा मंडल की सचिव अनुराधा ओक ने बताया कि, राज्य के 15 जिलों की 40 तहसीलों तथा इसके अलावा 1021 राजस्व मंडलों में अकाल सदृश्य स्थिति घोषित की गई है. जिसके चलते ऐसे अकाल प्रभावित क्षेत्रों से वास्ता रखने वाले कक्षा 10 वीं व 12 वीं के विद्यार्थियों को आरटीजीएस व एनईएफटी के जरिए परीक्षा शुल्क की रकम वापिस की जाएगी. यह योजना स्वयं वित्त सहाय्यित शालाओं के अलावा सभी सरकारी शाला, निजी अनुदानित शाला, बिना अनुदानित शाला व कनिष्ठ महाविद्यालय के विद्यार्थियों हेतु लागू रहेगी.

Related Articles

Back to top button