अमरावती

नेट परीक्षा 6 से 22 दिसंबर तक

यूजीसी की घोषणा, 28 अक्तू. तक ऑनलाइन आवेदन की अवधि

अमरावती/दि.04– विद्यापीठ अनुदान आयोग (यूजीसी) ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) के लिए विविध विषयों की परीक्षा का टाइम-टेबल घोषित किया है. यह परीक्षाएं 6 से 22 दिसंबर के दौरान ली जाएगी. जिसके लिए 28 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की मुदत दी गई है. वहीं 29 अक्तूबर तक शुल्क जमा किया जा सकेगा. साथ ही 30 व 31 अक्तूबर को ऑनलाइन आवेदन में सुधार करने की सुविधा होगी.
विद्यापीठ अनुदान आयोग द्बारा दिसंबर 2023 में ली जाने वाली नेट परीक्षा हेतु जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक यूजीसी नेट के इच्छूक व पात्र उम्मीदवार 28 अक्तूबर को शाम 5 बजे तक यूजीसीनेट डॉट एनटीए डॉट एमआईसी डॉट इन इस वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. वहीं आवेदन का शुल्क 29 अक्तूबर को रात 11.50 बजे तक भरा जा सकेगा. शुल्क अदायगी सहित आवेदन पेश करने पर आवेदन की विंडो 30 से 31 अक्तूबर की रात 11.50 बजे तक दुबारा खोली जाएगी. जिसमें जरुरत रहने पर आवेदकों द्बारा ऑनलाइन आवेदन में सुधार अथवा संशोधन किया जा सकेगा. इसके उपरान्त नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में परीक्षा केंद्रों के बारे में घोषणा की जाएगी.
बता दें कि, नई शैक्षणिक नीति में नेट व सेट परीक्षा को काफी अधिक महत्व दिया गया है तथा पीएचडी करने की शर्त को शिथिल किया गया है. प्राध्यापक पद पर नौकरी प्राप्त करने हेतु नेट व सेट परीक्षाओं को मिल रहे महत्व तथा पीएचडी करने की प्रक्रिया में लगने वाले लंबे समय को देखते हुए अब नेट की परीक्षा को झटपट नौकरी प्राप्त करने हेतु उपयोगी माना जा रहा है.

Related Articles

Back to top button