अमरावती

परीक्षा एजेंसी ने विद्यार्थी को रखा परीक्षा से वंचित

नकली पहचानपत्र रहने का कारण बताकर वापस भेजा घर

* पालक में असंतोष, पुलिस पहुंची
अमरावती/दि.16– रविवार को एयरपोर्ट एथोरेटि ऑफ इंडिया के जूनियर एक्जिकेटिव पद की परीक्ष के लिए गए कुछ विद्यार्थियों को स्थानी ड्रिमलैंड के एआरएन असोसिएट्स नामक परीक्षा एजेंसी ने वापस भेजकर परीक्षा से वंचित रखने का मामला सामने आया है. पालक और विद्यार्थियों व्दारा विनंती करने के बावजूद परीक्षा केंद्र पर रहनेवाले कर्मचारियों ने विद्यार्थियों का पक्ष न समझते हुए उन्हें फटकार लगाते हुए प्रवेशव्दार से खदेड दिया. इस समय परीक्षा केंद्र पर हंगामा मच गया था.

रविवार 15 अक्तूबर को सुबह 9.30 बजे एयरपोर्ट एथोरेटि ऑफ इंडिया के जूनियर एक्जिकेटिव पद की ऑनलाइन परीक्षा ड्रिमलैंड के एआरएन असोसिएट्स परीक्षा केंद्र पर थी. यवतमाल, अमरावती समेत अनेक शहरों से यहां विद्यार्थी परीक्षा के लिए आए थे. योगिता सोनी नामक छात्रा परीक्षा केंद्र पर पहुंची तब उसने पहचानपत्र के रुप में पेन कार्ड की ई-प्रिंट प्रस्तुत की. लेकिन एआरएन असोसिट्स के कर्मचारियों ने उसे नकली बताकर दूसरा पहचानपत्र प्रस्तुत करने कहा. लेकिन छात्रा ने अपने पास एक ही सबूत रहने की बात कही. लेकिन संबंधित कर्मचारी ने उसकी जांच पडताल न करते हुए वह नकली रहने का कारण बताकर उसे और यवतमाल समेत अन्य स्थानों पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचे विद्यार्थियों को वापस लौटा दिया. योगिता और उसके परिजनों ने कर्मचारियों से काफी अनुरोध किया, लेकिन कर्मचारी कोई बात सुनने तैयार नहीं थे. परीक्षा केंद्र पर हंगामा होने की जानकारी नांदगांवपेठ पुलिस को मिलते ही सहायक निरीक्षक सुनीता राजपूत अपने दल के साथ परीक्षा केंद्र पहुंची और विद्यार्थी, पालक तथा एआरएन असोसिएट्स के कर्मचारियों को समझाकर मामला शांत किया.

Related Articles

Back to top button