जिप के 2 पदों की भर्ती का परीक्षा शुल्क मिलेगा वापिस
25 हजार आवेदकों हेतु जिले को मिले 44 लाख रुपए
अमरावती/दि.15– जिला परिषद ने मार्च 2019 व अगस्त 2021 में भर्ती प्रक्रिया हेतु उम्मीदवारों से लिए गए परीक्षा शुल्क को वापिस लौटाने का निर्णय सरकार द्बारा लिया गया है. जिले में ऐसे 25 हजार उम्मीदवारों को उनके द्बारा भरे गए परीक्षा शुल्क में तो 65 फीसद यानि करीब 44 लाख रुपए वापिस लौटाए जाएंगे. सरकार द्बारा यह रकम जिलास्तर पर भेंट दी गई है. ऐसे में अब संबंधित उम्मीदवारों को अपनी रकम वापिस पाने हेतु आवेदन करना होगा.
बता दें कि, जिला परिषद में पर्व 2019 के दौरान गट-क के 18 संवर्ग हेतु पद भर्ती का विज्ञापन प्रसारित किया गया था. जिसके पश्चात अगस्त 2021 में स्वास्थ्य विभाग के 5 संवर्गों में रिक्त रहने वाले पदों को भरने हेतु भर्ती प्रक्रिया चलाई गई थी. इसके लिए सर्वसाधारण गुट के आवेदकों से 500 रुपए तथा पिछडा वर्गीय आवेदकों से 250 रुपए का परीक्षा शुल्क लिया गया था. जिसके चलते समूचे राज्य से उम्मीदवारों ने परीक्षा हेतु अपने आवेदन दाखिल किए. परंतु बीच में ही दोनो परीक्षाएं रद्द कर दी गई. ऐसे में परीक्षा लेने हेतु नियुक्त निजी एजेंसी ने सरकार को 65 फीसद रकम वापिस लौटा दिए. इस पदभर्ती प्रक्रिया में अमरावती जिले के 25 हजार आवेदकों ने आवेदन करते हुए परीक्षा शुल्क अदा किया था. जिनके 54 फीसद परीक्षा शुल्क के तौर पर जिले को 44 लाख रुपए प्राप्त हुए. यह शुल्क जल्द ही उम्मीदवारों को वापिस भी मिलेगा. इस हेतु संबंधित वेबसाइड पर जानकारी भरते हुए आवेदन करना होगा. जिसके बाद सीधे उम्मीदवारों के बैंक खाते में रकम जमा कर दी जाएगी.
* प्रशासन की कसरत
जिला परिषद में 2019 व 2021 में ली गई पदभर्ती की प्रक्रिया को ऐन समय पर विविध कारणों के चलते रद्द कर दिया गया था. ऐसे में पदभर्ती हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को उनका परीक्षा शुल्क वापिस लौटाने का सरकार ने निर्देश जारी किया है. परंतु कई उम्मीदवारों के बैंक खाता क्रमांक व संपर्क क्रमांक नहीं रहने के चलते परीक्षा शुल्क की रकम कैसे लौटाई जाए. इस सवाल से जिला प्रशासन जुझ रहा है.