अमरावती

जांच सरकारी दवाखाने में, इलाज निजी अस्पताल में

मुफ्त स्वास्थ्य जांच के लिए जिला अस्पताल में बढी भीड

* सरकार स्वास्थ्य कर्मियों पर बढा काम का बोझ
* सरकारी अस्पतालों में एक्सरे व सिटी स्कैन होता है मुफ्त
अमरावती/दि.30– सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य जांच व इलाज की सेवा पूरी तरह से नि:शुल्क हो जाने के चलते अब लोगों ने एक्सरे, सिटी स्कैन व सोनोग्राफी जैसी जांच के लिए जिला सामान्य अस्पताल में आना शुरु कर दिया है. क्योंकि निजी अस्पतालों में इस तरह की स्वास्थ्य जांच के लिए काफी अधिक पैसा खर्च करना पडता है. विगत 10 दिनों के दौरान 1 हजार से अधिक मरीजों के एक्सरे, 600 मरीजों की सोनोग्राफी व 350 मरीजों के सिटी स्कैन जिला सामान्य अस्पताल में किए गए. परंतु इसके साथ ही यह तथ्य भी सामने आया कि, सरकारी अस्पताल में मुफ्त स्वास्थ्य जांच करवाने वाले ज्यादातर मरीज इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती होने की बजाय निजी अस्पतालों में इलाज करवाते है.
बता दें कि, सरकारी रुग्णालय में इससे पहले गर्भवती महिलाओं, छोटे बच्चों तथा राशन कार्ड धारक मरीजों के लिए ही एक्सरे, सिटी स्कैन व सोनोग्राफी की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध थी. वहीं अब राज्य में 15 अगस्त से सभी सरकारी अस्पतालों में सभी लोगों के लिए हर तरह की स्वास्थ्य सेवा नि:शुल्क कर दी गई है. जिसके चलते मरीजों की संख्या में बडे पैमाने पर वृद्धि हुई है. परंतु इसके साथ ही यह तत्थ भी सामने आया है कि, लोगबाग नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा का लाभ लेने के लिए, तो सरकारी अस्पताल में आ रहे है, परंतु इलाज करवाने के लिए निजी अस्पताल में जाकर भर्ती होते है. ऐसे में पैसे बचाने हेतु नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच करवाने के लिए सरकारी अस्पतालों में आने वाले लोगों की भीड के चलते सरकारी अस्पतालों के स्वास्थ्य कर्मियों पर काम का बोझ लगातार बढ रहा है.

Related Articles

Back to top button