अमरावती

१५० से अधिक महाविद्यालयों में परीक्षा सुचारू

कुलगुरू ने दी विविध परीक्षा केंद्रोें को भेट

  • ६०:४० के फार्म्यूले पर हो रही परीक्षा

  • ९८.९४ परीक्षार्थियों की उपस्थिति

  • ऑनलाईन व ऑफलाईन को किया जा रहा पसंद

अमरावती/दि.२९ – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय की ग्रीष्मकालीन-२०२० की परीक्षा महाविद्यालय स्तर पर २६ अक्तूबर से शुरू हो गयी है. ऑनलाईन व ऑफलाईन पध्दति से ली जानेवाली इस परीक्षा को विद्यार्थियों का बेहतरीन प्रतिसाद मिल रहा है और इन परीक्षाओं में ९८.९४ प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति है. जिन्हें परीक्षा के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत पेश न आये. इस हेतु महाविद्यालयों एवं विद्यापीठ द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाये गये है. गत रोज संभाग के १५० से अधिक महाविद्यालयों में यह परीक्षा लेना शुरू किया गया. ये परीक्षा आगामी २ नवंबर तक पूर्ण करनी है. जिसके बाद ५ नवंबर से परीक्षा परिणाम घोषित होने शुरू हो जायेंगे.
गत रोज संगाबा अमरावती विद्यापीठ के कुलगुरू डॉ. मुरलीधर चांदेकर सहित मानव विज्ञान विद्याशाखा के अधिष्ठाता डॉ. अविनाश मोहरील ने विविध महाविद्यालयों के परीक्षा केंद्रों को भेट देते हुए वहां चल रहीं परीक्षा से संबंधित गतिविधियों की जानकारी हासिल की और परीक्षा देने हेतु उपस्थित छात्र-छात्राओं से भी संवाद साधा. इसके अलावा परीक्षा के कार्य मेें लगे प्राचार्यों व प्राध्यापकों को भी परीक्षा व्यवस्थापन के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश भी दिये. इस समय महाविद्यालय द्वारा विकसित किये गये गूगल फॉर्म के बारे में जानकारी हासिल करते हुए कुलगुरू ने महाविद्यालयों द्वारा अनुशासनबध्द तरीके एवं गोपनीय ढंग से ली जा रही परीक्षा पर समाधान भी व्यक्त किया.

फार्म्यूले

२० हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

इस समय विद्यापीठ से संलग्नित अमरावती, अकोला, बुलडाणा, यवतमाल व वाशिम इन पांचों जिलों के महाविद्यालयों में ग्रीष्मकालीन परीक्षा शुरू है. जिसमें गत रोज २० हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने ऑनलाईन व ऑफलाईन परीक्षा दी है. इसमें भी ऑनलाईन व ऑफलाईन परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों का अनुपात ६०:४० का है. यानी दोनों पध्दतियों को परीक्षार्थियों द्वारा समसमान रूप से प्रतिसाद दिया जा रहा है. इसमें भी शहरी व तहसील क्षेत्रों में ऑनलाईन परीक्षा देनेवाले परीक्षार्थियों की संख्या अधिक है. जहां पर परीक्षार्थी अपने एंड्राईड फोन के जरिये यह परीक्षा ऑनलाईन तरीके से दे रहे है. वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकांश विद्यार्थी ये परीक्षा ऑफलाईन तरीके से दे रहे है.

Related Articles

Back to top button