अमरावती

वर्षभर में की कार्रवाई का लेखाजोखा

अपराध शाखा पुलिस ने 1.24 करोड रुपए का माल बरामद किया

* 71 मामलों का पर्दाफाश, हत्या की चार घटनाओं का राज खोला
अमरावती/ दि.11– पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह के नेतृत्व वाले शहर पुलिस आयुक्तालय ने डिटेक्शन व इंवेस्टीगेशन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. ऐेसे में अपराध शाखा पुलिस का काम भी उल्लेखनीय साबित हुआ है. अपराध शाखा के प्रभारी सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे व अपराध शाखा के निरीक्षक अर्जुन ठोसरे की ‘टीम क्राईम ब्रांच’ ने वर्ष 2021 में करीब 71 मामलों का पर्दाफाश करते हुए 1 करोड 24 लाख 46 हजार 460 रुपयों का माल बरामद किया है.
वर्ष 2021 में अपराध शाखा पुलिस ने हत्या के चार और हत्या करने के प्रयास के तीन मामले पर्दाफाश किये. एक डकैती का आरोपी भी गिरफ्तार किया. चेन स्नैचिंग व बडी चोरी के तीन अपराध उजागर किये. 12 लाख 42 हजार 160 रुपयों का माल जिन 18 चोरियों में बरामद किया गया. उन 18 चोरियों का पर्दाफाश करने में भी अपराध शाखा पुलिस को सफलता मिली है. चोरी की 18 घटनाओं में 10 लाख 84 हजार रुपए का माल बरामद किया. एनडीपीएस के चार अपराध उजागर करते हुए करीब 64 लाख 83 हजार 500 रुपयों का माल बरामद किया है. इसी एक्ट के चार अपराध उजागर कर 32 लाख 27 हजार रुपए कीमत का माल सरकारी कार्यालय में जमा किया गया. हथियार कानून के तहत 16 कार्रवाई में अपराध शाखा को सफलता मिली.

ऐसे मिली कामयाबी
अपराध शाखा पुलिस राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में डाका डालने वाले गिरोह को धर दबोचा. नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में चार पहिया वाहन से एमडी ड्रग्ज लेकर जाने वाले आरोपी को एमडी के साथ गिरफ्तार किया. फे्रजरपुरा, सिटी कोतवाली, नागपुरी गेट, बडनेरा, खोलापुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र से गांजा बरामद किया और बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के पिंपरी गांव के पास बगैर लाइसेंस के ले जाया जा रहा 21 टन चावल जब्त किया और नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र में राहजनी कर बैग लिफ्टींग करने वाले तथा नागपुरी गेट पुलिस स्थाना क्षेत्र में दंगा कर हत्या का प्रयास करने वाले गिरोहों को अपराध शाखा पुलिस ने निरीक्षक अर्जुन ठोसरे के नेतृत्व में उनकी टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

Related Articles

Back to top button