अमरावतीमहाराष्ट्र

इर्विन में हाथीरोग मरीजो की जांच

अमरावती/दि.27– जिला मलेरिया व हाथीरोग कार्यालय की तरफ से जिला अस्पताल में 15 हाथीरोग मरीजो की ग्रेडनिहाय जांच कर उन्हें आवश्यक जानकारी दी गई. साथ ही हाथीरोग के मरीजो को विशेष चप्पल का वितरण भी किया गया.

स्वास्थ्य उपसंचालक डॉ. कमलेश भंडारी, जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेश असोले के मार्गदर्शन में हाथीरोग दिव्यांग शिविर आयोजित किया गया था. इस अवसर पर डॉ. संतोष राऊत, डॉ. रविभूषण, डॉ. नीशा पवार ने सभी हाथीरोग मरीजो की जांच की तथा जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. शरद जोगी ने मरीजो को मार्गदर्शन व स्वास्थ्य शिक्षा दी.

Back to top button