अमरावती

अंतिम वर्ष की परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की परीक्षा ४ दिसंबर से

४५० विद्यार्थियों का होगा समावेश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१९ – संत गाडगे बाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा अंतिम वर्ष की परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों को पुन: एक बार अवसर देकर ४ दिसंबर से परीक्षा दी जाएगी. जिसमें कुल ४५० परीक्षार्थियों के समावेश होने की जानकारी दी गई है. सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार २६ अक्तूबर से २ नवंबर तक अंतिम वर्ष की परीक्षा ली गई थी. जिसमें कुछ व्यक्तिक अथवा तकनीकी कारण की वजह से कुछ विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी थी.
इन विद्यार्थियों का विद्यापीठ द्वारा १७ नवंबर तक गुगल फार्म में सर्वे किया गया. जिसके अनुसार ४५० विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी. ऐसी जानकारी प्राप्त हुई. अब इन विद्यार्थियों की ४ दिसंबर से महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन, ऑफलाइन तरीके से परीक्षा ली जाएगी. ऑनलाइन परीक्षा मोबाइल द्वारा लिए जाने की जानकारी परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक हेमंत देशमुख ने दी.

 

  • ५९ हजार ४७० विद्यार्थियों ने दी अंतिम वर्ष की परीक्षा

संत गाडगेबाबा विद्यापीठ द्वारा २६ अक्तूबर से २ नवंबर तक ली गई परीक्षा में ५९ हजार ४७० विद्यार्थियों में से ३३ हजार ५५० विद्यार्थियों ने ऑनलाइन व २५ हजार ९२० विद्यार्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी थी. कुल ६० हजार २७९ विद्यार्थियों का पंजीयन किया गया था. जिसमें ५३ फिसदी ऑनलाइन तथा ४३ फिसदी ऑफलाइन परीक्षा दर्ज की गई. ४ फिसदी विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button