अमरावती

‘उन‘ ४०० विद्यार्थियों की परीक्षा नवंबर के अंत में

१४६ प्रश्नसंच तैयार, ५० महाविद्यालयों में होगा नियोजन

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२१ – कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते अंतिम वर्ष की परीक्षा से वंचित रह गये ४०० विद्यार्थियों की परीक्षा नवंबर माह के अंत में ली जायेगी. गूगलफॉर्म पर परीक्षा से वंचित विद्यार्थियों की सूची मंगायी गयी है और परीक्षा का नियोजन किया जा रहा है. जिसके तहत १४६ प्रश्नसंच तैयार किये गये है और ५० महाविद्यालयों में तैयारी की जा रही है. बता दें कि, संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ द्वारा २६ अक्तूबर से २ नवंबर के दौरान अंतिम वर्ष की ऑनलाईन व ऑफलाईन परीक्षा ली गयी और इस समय परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां भी चल रही है, लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से इस परीक्षा से वंचित रहे ४०० विद्यार्थियों की जारी माह के अंत तक परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है. यह परीक्षा ऑनलाईन व ऑफलाईन तरीके से ली जायेगी. जिसके लिए परीक्षा विभाग द्वारा तमाम तैयारियां की जा रही है.

Back to top button