अमरावती

महाविद्यालयों में बैकलॉग विद्यार्थियों के सम सत्र की होगी परीक्षा

ऑनलाईन व ऑफलाईन लिखीत व प्रैक्टिकल परीक्षाआेंं का टाईम टेबल घोषित

अमरावती/दि.31 – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ से संलग्नित महाविद्यालयों में शीतकालीन 2020 के बैकलॉग विद्यार्थियों के सम सत्र की लिखित व प्रात्यक्षिक परीक्षाओं का टाईमटेबल घोषित किया जा चुका है. इस हेतु महाविद्यालयों को ही प्रश्नपत्रिकाएं तैयार करनी है और प्रचलित पध्दति से विद्यापीठ में विद्यार्थियों के अंक भेजने है. जानकारी के मुताबिक बैकलॉग परीक्षा में करीब 15 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक अभियांत्रिकी व तकनीकी पाठ्यक्रम के सम सत्र (दूसरा व अंतिम सत्र छोडकर) की परीक्षा 6 से 10 अप्रैल के दौरान होगी. वहीं अभियांत्रिकी व तकनीकी पाठ्यक्रम के सम सत्र (अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र छोडकर) की प्रात्यक्षिक परीक्षा 15 से 20 अप्रैल के दौरान होगी. इसके अलावा 7 से 12 अप्रैल के दौरान लिखित परीक्षाओं का नियोजन किया गया है.

  • शीतकालीन 2020 की बैकलॉग परीक्षाओं का नियोजन महाविद्यालय स्तर पर किया जायेगा. परीक्षा खत्म होने के बाद प्रचलित पध्दति से अंक विद्यापीठ के पास भेजने होंगे. विद्यार्थियों के परिणाम परीक्षानिहाय व सत्रनिहाय भेजा जाना अनिवार्य रहेगा.
    – प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख
    संचालक, परीक्षा व मूल्यांकन मंडल, संगाबा अमरावती विवि

Related Articles

Back to top button