अमरावती

बहि:शाल विद्यार्थियों की परीक्षा ४ व ५ नवंबर को

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२ – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ ने बहि:शाल विद्यार्थियों की परीक्षा आगामी ४ व ५ नवंबर को लेना निश्चित किया है. जिसके लिये एमए व बीए की परीक्षाओं का नियोजन करते हुए समय सारणी भी तैयार की गई है. इसके अलावा बहि:शाल विद्यार्थियों के आसन क्रमांक परीक्षा केंद्र रहनेवाले महाविद्यालयों के ई-मेल पर भेज दिये गये है. जहां से इसकी जानकारी परीक्षार्थियों को उपलब्ध करा दी जायेगी. विवि प्रशासन द्वारा बताया गया है कि, संभाग में कुल २३ परीक्षा केंद्रों पर बहि:शाल विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा दिये जाने का नियोजन किया गया है. जिसमें बीए के १०० व एमए व के ५०० ऐसे कुल ६०० बहि:शाल विद्यार्थी परीक्षा देंगे. साथ ही एमए की परीक्षा आठ प्रकार में ली जायेगी.

  • ८ नवंबर तक गुणदान आवश्यक

बैकलॉग पाठ्यक्रम की परीक्षा ४ व ५ नवंबर को ली जायेगी. जिसके बाद प्राचार्यों व केंद्र अधिकारियों को बहि:शाल विद्यार्थियों के अंक ८ नवंबर तक विद्यापीठ में भेजने होंगे, ऐसा विद्यापीठ द्वारा सभी प्राचार्यों को ई-मेल के जरिये सुचित किया गया है. ऐसी जानकारी परीक्षा व मूल्यांकन मंडल के संचालक हेमंत देशमुख ने दी है.

Related Articles

Back to top button