अमरावती

यावली शहीद में एकता और मानवता की मिसाल

चांदूर बाजार/दि.30– अमरावती जिले के यावली शहीद में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल दिखाई दी. 29 सितंबर की सुबह 6.45 को पूर्व सैनिक गुड्डू पठाण व अहेमद खा पठाण के पिता न्यामत खा पठाण का निधन हो गया. निधन का समाचार जामा मस्जिद से ऐलान करते ही गांव के सभी गणेश मंडलों ने गाना-बजाना बंद कर दिया. दोपहर 3 बजे तक अंतिम संस्कार होने तक किसी ने भी लाउडस्पीकर नहीं लगाया. गणेश विसर्जन शोभायात्रा निकलने पर मृतकों के घर के पास से गुजरते समय गणेश मंडलों ने शांतिपूर्ण तरीके से शोभायात्रा निकाली. मानवता के लिए गांव की एकता हिंदु बंधुओं ने कायम रखने पर गुड्डू पठाण व अहेमद पठाण ने हरिदास बाबा गणेश मंडल, गाडगेबाबा गणेश मंडल, अवधूत गणेश मंडल, श्री बाल गणेश मंडल, मठाधीश गणेश मंडल, और नर्सिंगपुर गणेश मंडल का आभार व्यक्त किया.

Back to top button