* क्रेडाई अमरावती ने वितरीत किए बेस्ट बिल्डींग अवार्ड-2024
* रो-हाऊस में प्रथम पुरस्कार अजय कंस्ट्रक्शन को
अमरावती/दि.15– क्रेडाई अमरावती ने शहर में बन रही बेस्ट बिल्डींग-2024 के अवार्ड सोमवार 14 अक्तूबर को प्रदान किए. इनमें गोविंदा इन्फ्रा के गोविंदा क्राऊन को एक्सलेंस अवार्ड की ट्रॉफी प्रदान की गई. बेस्ट अपार्टमेंट का अवार्ड सुमेरु शंकरा अपार्टमेंट को जबकि द्वितीय अवार्ड आकार प्राईम अपार्टमेंट को दिया गया. साथ ही बेस्ट बंगलो-रो-हाऊस में प्रथम पुरस्कार अजय कंस्ट्रक्शन को तथा द्वितीय पुरस्कार केशवम् रो-हाऊस को दिया गया.
गौरतलब है कि, क्रेडाई अमरावती पिछले 15 वर्षों से बेस्ट बिल्डींग अवार्ड घोषित करता आ रहा है. इस अवार्ड में हमेशा शहर के बेस्ट अपार्टमेंट और बंगलो-रो-हाऊस को श्रेणी में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार दिए जाते रहे है. इस वर्ष से एक्सलेंस अवार्ड की भी घोषणा की गई. इस अवार्ड समारोह में मंच पर निगमायुक्त सचिन कलंत्रे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. प्रमुख अतिथि के रुप में अमरावती की विधायक सुलभा खोडके, उपविभागीय अधिकारी अनिल भटकर, तहसीलदार विजय लोखंडे मौजूद थे. इसके अलावा क्रेडाई के अध्यक्ष नीलेश ठाकरे, सचिव रवींद्र गोरटे, आरसीसी कन्सलटेंट अक्षय दाढू, आर्किटेक्ट आनंद चाटी, एक्झीक्युटिव इंजीनियर शशीकांत रोडे उपस्थित थे. कैम्प रोड स्थित होटल महफिल के रुबी हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में क्रेडाई अमरावती की ज्युरी ने तीन श्रेणीयों में प्रथम व द्वितीय पुरस्कार घोषित किए. इनमें एक्सलेंस श्रेणी पहली बार शामिल की गई थी. इससे पूर्व 15 वर्षों से दिए जा रहे अवार्ड में बेस्ट अपार्टमेंट और बेस्ट बंगलो-रो-हाऊस की श्रेणी भी शामिल थी. क्रेडाई बेस्ट बिल्डींग अवार्ड-2024 किसे दिए जाएगे, यह तय करने के लिए क्रेडाई अमरावती की तरफ से ज्युरी बनाई गई थी. इस ज्युरी में अक्षय दाढू, आनंद चाटी, शशीकांत रोडे का समावेश था. ज्युरी ने विभिन्न मापदंडो की कसौटी पर अवार्ड के लिए बेस्ट अपार्टमेंट और बेस्ट बंगलो-रो-हाऊस का चयन किया था. साथ ही इस बार ज्युरी में अधिक एंट्री को देखते हुए एक्सलेंस अवार्ड भी घोषित किए. बेस्ट बिल्डींग-2024 के पुरस्कार समारोह में एक्सलेंस अवार्ड गोविंदा इन्फ्रा के गोविंदा क्राऊन को दिया गया. अपार्टमेंट कैटेगिरी में नरेंद्र किंगरानी के सुमेरु शंकरा को पहला पुरस्कार मिला. द्वितीय पुरस्कार आकार बिल्डर एंड डेवलपर्स के आकार प्राईम को दिया गया. इसी तरह बेस्ट बंगलो-रो-हाऊस कैटेगिरी में पहला अवार्ड अजय कंस्ट्रक्शन को प्रदान किया गया. जबकि द्वितीय पुरस्कार अमन तलडा के केशवम् रो-हाऊस को दिया गया. कार्यक्रम का संचालन आशीष दूधे ने तथा आभार प्रदर्शन रवींद्र गोरटे ने किया.
* रघुवीर के संचालक दिलीप पोपट बने क्रेडाई के सदस्य
क्रेडाई बेस्ट बिल्डींग अवार्ड-2024 के कार्यक्रम में रघुवीर के संचालक दिलीपभाई पोपट का क्रेडाई के सदस्य बनने पर प्रमुख अतिथि सुलभाताई खोडके द्वारा स्वागत किया गया. दिलीपभाई पोपट ने बिल्डींग निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है. क्रेडाई अमरावती ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें इमारत निर्माण क्षेत्र में उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.