गाडगेबाबा मैदान में शानदार प्रबंध, फ्लड लाइट में होंगे मुकाबले
फेडरेशन कबड्डी का आज से प्रारंभ

* खोडके दंपत्ति की पैनी देखरेख
* शहर में देशज खेल का दशक में पहला राष्ट्रीय इवेंट
अमरावती/ दि. 2 – संत गाडगेबाबा मंदिर के सामने मैदान में विशाल मंच, मैट, प्रेक्षक गैलरी आदि के साथ ही अदभूत फ्लड लाइट का जोरदार प्रबंध हो गया है. कबड्डी फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव जीतेन्द्र उर्फ जीतू ठाकुर की बदौलत अमरावती ने एक दशक में होने जा रहे पहले राष्ट्रीय टूर्नामेंट के आयोजन संबंधी इंतजामों पर विधायक संजय और सुलभा खोडके दंपत्ति के साथ ही सहआयोजक शोध प्रतिष्ठान के यश खोडके खुद एक- एक चीज की बारीकी से नजर रखे हुए हैं. अमरावती के लोगों को बरसों बाद प्रो कबड्डी लीग समान नैशनल लेवल के जोरदार मुकाबले देखने मिलेंगे. कबड्डी के उनके पसंदीदा स्टार राजेश नरवाल, राकेश कुमार, राहुल चौधरी, पवन शेरावत, गुमान सिंह, असलम इनामदार, सचिन तंवर, मोहित गोयल आदि के साथ ही महिला कबड्डी की स्टार खिलाडी कबड्डी कबड्डी करते प्रत्यक्ष आंखों के सामने शानदार खेल प्रस्तुत करनेवाली हैे. जिसे लेकर कबड्डी प्रेमियों में उत्सुकता बनी हैं.
* अमरावती की शानदार आवभगत
कबड्डी स्टार प्लेयर्स का आगमन शुक्रवार दोपहर प्रारंभ हो गया. राष्ट्रीय स्तर की 9-9 टीमें पधारी है. स्टार खिलाडियों का नागपुर रोड के प्रसिध्द रिसार्ट में प्रबंध किया गया है. उनकी आवभगत जीतू ठाकुर, यश खोडके और उनकी आयोजन समिति के सभी पूरे उत्साह से कर रहे हैं.
आज होनेवाले मुकाबले
ऑल इंडिया फेडरेशन कप का उद्घाटन होते ही गाडगेबाबा मैदान कबड्डी कबड्डी से गूंज उठेगा. पहले दिन विदर्भ विरूध्द पंजाब, महाराष्ट्र विरूध्द राजस्थान, सर्विसेस विरूध्द हरियाणा, यूपी विरूध्द गोवा, इंडियन रेलवे विरूध्द राजस्थान, पंजाब विरूध्द महाराष्ट्र, राजस्थान, विरूध्द विदर्भ, इंंडियन रेलवे विरूध्द पंजाब और महिलाओं में छत्तीसगढ विरूध्द विदर्भ, हिमाचल प्रदेश विरूध्द तामिलनाडू, इंडियन रेलवे विरूध्द कनार्टक, राजस्थान विरूध्द छत्तीसगढ, हरियाणा विरूध्द चंदीगड, विदर्भ विरूध्द हिमाचल प्रदेश, राजस्थान विरूध्द तामिलनाडू, हरियाणा विरूध्द कर्नाटक के मैचेस होने हैं. अत: पहले ही दिन खेल प्रेमियों का उमडना अवश्यंभावी है.
्र* सुलभाताई ने किया आवाहन
विधायक सुलभा खोडके ने कबड्डी के राष्ट्रीय फेडरेशन कप स्पर्धा के अमरावती में होने पर आनंद व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि अमरावती कबड्डी की पंढरी मानी जाती है. खेल के लिए पोषक वातावरण है. जिले की मिट्टी से अनेक अवार्ड विजेता खिलाडी उभरे हैं. उन्होंने शहर और जिलावासियों से कबड्डी मुकाबलों का आनंद लेने का आवाहन किया. विधायक खोडके ने कहा कि अमरावती को पुरूष और महिला कबड्डी का यजमानत्व प्राप्त हुआ है. कबड्डी के जतन, विकास, प्रचार प्रसार और प्रोत्साहन हेतु आयोजित स्पर्धा में सभी का सहभाग आवश्यक हैं.
* 600 फ्लड लाइट, विराट मंच, विशाल दर्शक दीर्घा
राष्ट्रीय महासचिव जीतू ठाकुर और शोध प्रतिष्ठान के यश खोडके एवं उनके साथियों ने स्पर्धा के अभूतपूर्व आयोजन को चिरस्मरणीय बनाने कोई कसर नहीं छोडी है. विशेषकर आयोजन स्थल पर जोरदार तैयारी की गई है. दिन समान रोशनी के लिए 600 फ्लड लाइट लगाये गये हैं. गत शाम उसकी टेस्टिंग की गई. ऐसे ही विशाल मंच बनाया गया है. 5 हजार लोग आराम से बैठ सके, ऐसी बडी दर्शक गैलरी, पवेलियन तैयार किया गया है. पुरूष और महिला टीमों के लिए अलग- अलग दो मैट तैयार किए गये हैं. आकर्षक सजावट सभी को मोहित कर देगी. यश खोडके ने बताया कि एम्बुलन्स, मेडिकल टीम, सुरक्षा गार्ड, दमकल वाहन, मोबाइल, प्रसाधन, पेयजल का प्रबंध किया गया है.
* पहली बार अमरावती में होगा टीम चयन
कबड्डी फेडरेशन के महासचिव और इस खेल में अमरावती का राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढाने वाले जीतू ठाकुर उर्फ जीतेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पहलीबार विश्व कप स्पर्धा के लिए भारतीय टीम का चयन यहां अमरावती में किया जायेगा. इसके लिए चयन समिति के सदस्य अर्जुन अवार्ड विजेता अनूप कुमार, राकेशकुमार, दीपक हुडा, ममता पुजारी, तेजस्विनी बी वी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी पूजा शर्मा आ रही है. उसी प्रकार द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त बलवान सिंह, राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्रीनिवास रेड्डी ऐसे नामांकित कबड्डी पटु आ रहे हैं.