संत कंवरराम विद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षा फल
अमरावती/ दि. 3-संत कंवरराम एजुकेशन अॅन्ड सोशल वेलफेअर सोसाइटी द्वारा संचालित संत कंवरराम विद्यालय का परीक्षा फल उत्कृष्ट रहा. विद्यालय के सूरज इंगोले ने 64.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा सानिया रामटेके ने 84.20 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय रही.तृतीय स्थान प्रीति कुमावत 78.80 ने प्राप्त किया. इसके अलावा करन भुसारी ने 78 प्रतिशत अंक लेकर चतुर्थ और हरिश मेश्राम ने 77.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया. परीक्षा में सफल छात्रों को संस्था के अध्यक्ष जगदीशचंद्र तरडेजा, उपाध्यक्ष सुरेंद्र पोपली व अर्जुनदास दादलानी, महासचिव सुरेंद्र खत्री, सहसचिव जयप्रकाश हासवानी, कोषाध्यक्ष मदनलाल घुंडियाल, समाजकल्याण सचिव गिरीश अरोरा, शिक्षा सचिव हिरानंद मतानी, कार्यकारी सदस्य डॉ.चंद्रभान दारा व गुरमुखदास खत्री, दीपक उतराधी, राकेश पोपली व बबन कापडी तथा स्कूल की मुख्याध्यापिका मंजू अडवानी समेत सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने अभिनंदन कर उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.