अमरावती

उत्कृष्ट महिला प्रशिक्षक प्रा. प्रतिभा भोंडे का सत्कार

महिला दिन पर जे.सी.आय.अमरावती ने किया सम्मानित

अमरावती/12 मार्च – 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिन निमित्त हनुमान व्यायाम प्रसारक मंडल स्थित डिग्री कॉलेज ऑफ फिजीकल एजुकेशन की प्राध्यापिका डॉ. प्रतिभा संजय भोंडे का उत्कृष्ट महिला प्रशिक्षक के रुप में जलतरण खेल मेंं कार्य किये जाने पर उनके कार्यों की दखल ले सत्कार किया गया.
उनका यह सत्कार जे.सी.आय.अमरावती महिला की चेअरपर्सन अर्चना बजाज व सेक्रेटरी रुचिता अग्रवाल व्दारा किया गया.

Back to top button