अमरावती/दि.26– राज्य सरकार व्दारा उत्कृष्ट सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. इस संदर्भ में अमरावती जिले के ग्रामीण व नागरी गणेशोत्सव मंडलों को पुरस्कार स्पर्धा में सहभागी होने का आवाहन जिला नियोजन अधिकारी तथा गणेशोत्सव समिति के सदस्य सचिव अभिजीत मस्के ने किया है.
* पुरस्कार हेतु आवश्यक नियम
पर्यावरणपूरक मूर्ति व सजावट (थर्माकॉल, प्लास्टिक रहित) ध्वनि प्रदूषण रहित वातावरण, पानी बचाओ, बेटी बचाओ, अंधश्रद्धा निर्मूलन आदि समाज प्रबोधन, समाजिक सौहार्द्र संदर्भ में आकर्षक सजावट व झांकी अथवा स्वतंत्रता के आंदोलन के संदर्भ में छत्रपति शिवाजी महाराज के 350वें राज्याभिषेक वर्ष निमित्त सजावट/झांकी होनी चाहिए. गणेशोत्सव मंडल व्दारा रक्तदान शिविर, वर्षभर गढ-किले संवर्धन, पर्यावरण सुरक्षा, सेंद्रीय खेती और ऊर्जा के संबंध में जागरुकता निर्माण करना, एम्बुलेंस चलाना, वैद्यकीय केंद्र चलाना आदि जैसे सामाजिक कार्य, शालेय व महाविद्यालयीन विद्यार्थी-छात्राओं के शैक्षणिक, स्वास्थ्य आदि के संबंध में किये गए कार्य. महिला, ग्रामीण क्षेत्र के वंचित घटकों को शैक्षणिक, स्वास्थ्य, सामाजिक आदि के संबंध में किए गए कार्य, पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पर्धा, पारंपरिक अथवा देशी खेलों की स्पर्धा, गणेश भक्तों के लिए प्राथमिक सुविधा जैसे पेयजल, प्रसाधनगृह, वैद्यकीय प्रथमोपचार, यातायात में बाधा न हो, इस प्रकार के आयोजन व आयोजन में अनुशासन, परिसर की स्वच्छता आदि मुद्दों का समावेश रहने वाले मंडलो का पुरस्कार के लिए विचार किया जाएगा.
महाराष्ट्र शासन के डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.महाराष्ट्र.जीओवी.इन इस संकेत स्थल पर स्पर्धा चयन का विवरण, चयन कके निकषो सहित आवेदन उपलब्ध करवाये गये है. आवेदन के नमूने के अनुसार सार्वजनिक गणेशोत्सव मंडलों को पुल. देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी, मुंबई के महोत्सव.पीएलडीएऽजीमेल.कॉम इस ई-मेल पर 5 सितंबर तक आवेदन प्रस्तुत करना होगा. अधिक से अधिक गणेशोत्सव मंडलों से सहभागी होने का आवाहन किया गया है.